सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के जरिए बॉलीवुड में नाम कमाने वाली फिल्म एक्ट्रेस भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी को मुंबई के लोखंडवाला में जुए का अड्डा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। (हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया।) पुलिस मामले में अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल पुलिस ने 11 जून को एक खुफिया सूचना के आधार पर एक फ्लैट में छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान फ्लैट से एक डायरी मिली थी, जिसमें जुए के अड्डे के मालिक के रूप में हिमालय दासानी का नाम दर्ज था। घटना से स्थल से 7.5 लाख रुपए भी नकद बरामद किए गए थे।
फ्लैट के केयर टेकर दीपक गुप्ता ने बताया कि इसके मालिक दासानी और उनका साधी करण ठक्कर है। दासानी खुद भी बॉलीवुड एक्टर रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में पत्नी भाग्यश्री के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि सभी फिल्में बुरी तरह से फ्लॉप हुईं। ये फिल्में थीं ‘कैद में है बुलबुल’, त्यागी और पायल। साल 1990 में भाग्यश्री से शादी करने वाले दासानी एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक के साथ खुद का कारोबार भी चलाते हैं। अब भाग्यश्री और हिमालय दासानी के बेटे अभिमन्यु दासानी भी फिल्मों में कदम रख चुके हैं। बॉलीवुड फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में एक्टिंग को लेकर उनकी खूब तारीफ हुई थी। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी।
गौरतलब है कि भाग्यश्री हिमालय दासानी के साथ शादी के बाद फिल्मी पर्दे पर दूर हो गईं। हालांकि भाग्यश्री अकेली ऐसी एक्ट्रेस नहीं हैं जिन्होंने शादी के बाद फिल्म करियर को अलविदा कहा हो। साल 1995 में फिल्म ‘बरसात’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ट्विंकल खन्ना ने 2001 में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार से शादी करने के बाद सिर्फ दो फिल्मों में ही बतौर एक्ट्रेस काम किया जिसमें ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘लव के लिए कुछ भी करेगा’ शामिल थी। दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और उन्होंने फिल्मी दुनिया से किनारा कर लिया।
इसी लिस्ट में ऐश्वर्या राय का भी नाम शामिल हैं जिन्होंने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी के बाद फिल्मों से किनारा शुरू कर दिया था। हालांकि इस दौरान उन्होंने धूम-2, जोधा-अकबर सरकार, रावन, रोबोट जैसी फिल्मों काम भी किया था। वर्तमान में वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं।