अजय देवगन (Ajay Devgn) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने आ गए है। इसके पहले दोनों कइयों बार बॉक्स ऑफिस पर सामने आ चुके हैं और हर बार इनके बीच उठा-पठक रही है। ऐसे में अब दोनों एक बार फिर से पर्दे पर आमने-सामने आ गए हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ और अक्षय की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज की गई है, जिसे दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसे ईद के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज किया गया है। ऐसे में इनके बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए बताते हैं अभी तक दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई कर ली है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर अच्छी दिख रही है। इसने पहले दिन अभी तक 5.32 करोड़ का कलेक्शन किया है। मूवी को बुधवार की शाम को रिलीज किया गया था लेकिन, इसकी पहले दिन की कमाई ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से कम है। अक्षय और अजय देवगन के बीच धमाकेदार टक्कर देखने के लिए मिल रही है।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने कितनी की कमाई?
इसके साथ ही अगर अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो ये ‘मैदान’ से ज्यादा है। इसने फर्स्ट डे 10.54 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी दोनों फिल्मों की कमाई के आंकड़ों में बदलाव हो सकते हैं।
क्या है ‘मैदान’ की स्टोरी?
बहरहाल, अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ की स्टोरी की बात की जाए तो ये बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है। इसमें 1952 से 1962 के भारतीय फुटबॉल टीम के स्वर्णिम काल को दिखाया गया है। इसकी कहानी सैयद अब्दुल रहीम पर आधारित है। उन्होंने मेहनत से ही भारत फुटबॉल में अपनी पहचान बना पाया था। इसके साथ ही ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की बात करें तो ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसके जरिए अक्षय और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ में नजर आ रही है।