Ajay Devgn Maidaan Trailer Released: अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी बैक टू बैक दो फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। उनकी दो फिल्में ‘शैतान’ और ‘मैदान’ रिलीज हो रही हैं। सही मायने में इस साल यानी कि 2024 में एक्टर के कमबैक को माना जा रहा है। पिछले साल ‘शंकर’ रिलीज हुई थी, जिसे खास रिस्पांस नहीं मिला था। अब एक्टर की दोनों फिल्मों से सभी को काफी उम्मीदे हैं। इसी बीच अब ‘मैदान’ ट्रेलर रिलीज किया गया है। इससे पहले इसका टीजर जारी किया गया था, जिसमें ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया था। इसके बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। लेकिन अब वो इंतजार खत्म हो गया है।

अजय देवगन का फिल्म ‘मैदान’ में दमदार अंदाज देखने के लिए मिलने वाला है। उनका ये लुक अभी तक के किरदारों से एक दम अलग होने वाला है। इसमें उन्होंने भारतीय फुटबॉल टीम के कोच रहे सैय्यद अब्दुल रहीम की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रियामणि और गजराज राव जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं। वहीं, अगर ट्रेलर की बात की जाए ये दिल को झकझोर देने वाला है। इसमें इंडिया की अपनी पहचान की लड़ाई को दिखाया गया है, जो ‘मैदान’ में फुटबॉल प्लेयर द्वारा लड़ी जाती है। इसमें अजय देवगन की एक्टिंग तो दिल ही जीत रही है। ट्रेलर ने फैंस और दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है। देखिए ट्रेलर…

फुटबॉल के गोल्डन युग को दिखाती है फिल्म

वहीं, अगर ‘मैदान’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें फुटबॉल के उस गोल्डन समय को दिखाया गया है, जब सारी ट्रॉफी इंडिया के पास रही। इसमें 1952 से लेकर साल 1962 तक फुटबॉल खेल के गोल्डन समय को दिखाया गया है। इसे फुटबॉल के इतिहास का गोल्डन पीरियड माना जाता है। ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसका निर्देशन अमित शर्मा ने किया है।

अक्षय कुमार की फिल्म से है भिड़ंत

आपको बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को सिनेमाघरों में ईद, 2024 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने के लिए मिलने वाली है। इसके साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मिया’ रिलीज हो रही है। ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म है। इसमें टाइगर श्रॉफ भी दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स एक बार फिर से सिनेमाघरों में आमने-सामने होने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि दोनों ही फिल्मों में से बाजी कौन मारता है।