Maidaan Teaser: अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ आज रिलीज हुई है और फिल्म के एक्शन सीक्वेंस की खूब तारीफ हो रही है। इस फिल्म के साथ अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का टीजर भी रिलीज हो गया है। जिसे एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक मानी जाने वाली, ‘मैदान’ एक अज्ञात नायक की सच्ची कहानी है, जिसने भारत के लिए फुटबॉल में ऐसा इतिहास और रिकॉर्ड बनाया कि 60 साल बाद भी, हम उन उपलब्धियों की बराबरी नहीं कर पाए।

फिल्म में बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष के साथ प्रियामणि, गजराज राव भी हैं। अमित रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित, ज़ी स्टूडियो, बोनी कपूर, अरुणव जॉय सेनगुप्ता और आकाश चावला द्वारा निर्मित है। फिल्म का संगीत एआर रहमान ने दिया है।

अजय देवगन ने पहले ही बताई थी ‘मैदान’ के टीजर रिलीज की तारीख

अजय देवगन ने पहले ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म ‘मैदान’ का टीजर 30 मार्च को ‘भोला’ के साथ रिलीज होगा।

सईद अब्लुद रहीम की बायोपिक है ‘मैदान’

मैदान फिल्म फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। उन्हें भारतीय फुटबॉल जगत का जनक कहा जाता है।


कब रिलीज होगी ‘मैदान’

अजय देवगन की अगली फिल्म ‘मैदान’ के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, क्योंकि फिल्म इसी साल 23 जून 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।