Maidaan Movie Review, Rating and Release in Hindi Updates: अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ पहले 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन बाद में इसकी डेट को टाल दिया गया। 10 अप्रैल को शाम छह बजे के बाद इसके पेड प्रीमियर शुरू किया गया और फिर 11 अप्रैल को ये बड़े पैमाने पर रिलीज होनी थी। लेकिन इसपर चोरी का आरोप लगाते हुए मैसूर कोर्ट ने इसकी रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है।
फिल्म के पेड प्रीमियर को सोशल मीडिया पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से हो रही है। दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हुई है। ईद के मौके पर रिलीज होने से फिल्म को फायदा हो सकता है। ‘मैदान’ की कहानी आजाद भारत की फुटबॉल टीम के कोच सैयद अब्दुल रहीम और उनकी टीम पर आधारित है। फिल्म में जज्बा, जुनून और इमोशन सब दिखाया है।
Bade Miyan Chote Miyan Movie Review in Hindi LIVE: Watch Here
फुटबॉल लवर्स इसे खुद के जीवन से जोड़कर भी देख रहे हैं। ट्विटर पर कोई कहानी को बढ़िया बता रहा है तो किसी का कहना है कि इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। कुछ लोगों को फिल्म का स्क्रीनप्ले जरा कमजोर लग रहा है। जो भी है कुल मिलाकर अजय देवगन के बेहतरीन अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है। फिल्म का रिव्यू पढ़ने के लिए बने रहिए।
फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। दर्शक इसे एक मास्टरपीस बता रहे हैं।
सलमान खान का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ देखने को कह रहे हैं।
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ को दर्शक पसंद कर रहे हैं। जो लोग भी इसे देख रहे हैं उनके मुताबिक ये एक सुपरहिट साबित होगी।
‘मैदान’ की रिलीज पर संकट के बादल छाए हुए हैं। फिल्म के पेड प्रीमियर के बाद इसकी रिलीज होनी थी लेकिन कर्नाटक के एक लेखक ने फिल्म पर चोरी का आरोप लगाया है, जिसके बाद मैसूर कोर्ट ने इसपर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है।
‘मैदान’ को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म अक्षय कुमार की BMCM को बराबर की टक्कर दे रही है। एक यूजर ने इसे 5 स्टार रेटिंग फिल्म बताया है।
फिल्म क्रिटिक रोहित जयसवाल की मानें तो फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 3 करोड़ कमा लिए हैं।
Nearly ₹3cr from Paid Previews…. #Maidaan begins on a positive note, all set to accelerate today, will continue the momentum till Sunday..
— Rohit Jaiswal (@rohitjswl01) April 11, 2024
As per initial report it looks like another success for #AjayDevgn pic.twitter.com/vvw3iQ3PYv
अजय देवगन की इस फिल्म में एक्टिंग कमाल की है। हर कोई उनके अभिनय की तारीफ कर रहा है।
‘मैदान’ की दर्शक तारीफ कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों में आई सभी फिल्मों में ‘मैदान’ बेस्ट है।
फिल्म को अब पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलना शुरू हो गया है। इसकी स्टार रेटिंग भी अच्छी आ रही है और कुछ लोगों का कहना है कि ये फिल्म लंबे समय तक बड़े पर्दे पर टिक सकती है।
Now #Maidaan 3.8 k game on ???all set for long run
— Mithilesh (@mit12maharshi) April 10, 2024
As review is positive ???? pic.twitter.com/08fH7dm94n
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे 4 स्टार रेटिंग दी। उन्होंने इसे एक पावर पैक्ड मूवी बताया।
#OneWordReview…#Maidaan: POWER-PACKED.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2024
Rating: ⭐⭐⭐⭐️#Maidaan is, without doubt, one of the finest sports-based films made in #India… Captivating second half, brilliant finale and an award-worthy act by #AjayDevgn are its biggest strengths… Fitting tribute to #TeamIndia… pic.twitter.com/4vmDWpmzgw
‘मैदान’ को लेकर दर्शकों के रिव्यू अच्छे नहीं आ रहे हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले खराब बताया जा रहा है, जिसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है।
‘मैदान’ फिल्म रिलीज हो चुकी है, लेकिन फिलहाल शोज खाली जा रहे हैं। थिएटर में भीड़ नहीं है, ईद के दिन फिल्म को फायदा हो सकता है।
Maidaan dekhne koi nahi gaya Theatre Empty Bc ?#MaidaanReview pic.twitter.com/1Lcy0OMBrA
— ?-? ☠︎︎ (@IAmitAk_) April 10, 2024