Maidan vs Bade Miyan Chote Miyan: फैंस बेसब्री से अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और अजय देवगन की ‘मैदान’ का इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्में 10 अप्रैल यानी आज रिलीज होने वाली थी, लेकिन नहीं हुई। इन फिल्मों की रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है और अब ये 10 की बजाय 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। पहले भी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली थीं और अब भी टकराएंगी। रिलीज से ठीक पहले दोनों फिल्मों की रिलीज डेट क्यों बदली गई, ये सवाल सभी के मन में आ रहा है। तो हम आपको बताएंगे कि आखिर मेकर्स ने ऐसा फैसला क्यों लिया?

‘बड़े मियां छोटे मिया’

मेकर्स ने फिल्म रिलीज से एक दिन पहले इसकी तारीख आगे बढ़ाने का ऐलान किया। BMCM के लीड एक्टर्स अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस वक्त यूएई में हैं और फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि आखिर फिल्म की रिलीज डेट को आगे क्यों बढ़ाया गया है।

कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है और उसके साथ लिखा है, “बड़े और छोटे और पूरी बड़े मियां छोटे मियां की टीम की तरफ से आप सबको पहले से ही ईद मुबारक। ईद पर अपने पूरे परिवार के साथ 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में देखिए ‘बड़े मियां छोटे मियां’।

‘मैदान’

‘मैदान’ की टीम ने रिलीज डेट पोस्टपोन की घोषणा की है। इसके साथ ही अजय देवगन ने भी इसके बारे में जानकारी दी। देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,” अपने कैलेंडर पर मार्क कर लीजिए। ‘मैदान’भारत के सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को शाम 6 बजे से खास प्रीव्यू के साथ शुरू होगी। 11 अप्रैल को फिल्म ईद की छुट्टी पर पूरे पैमाने पर रिलीज होगी।”

पहले कहा जा रहा था कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर न टकराएं इसके लिए बदलाव किए गए। लेकिन अब ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ दोनों की एक साथ 11 को रिलीज हो रही हैं। जिससे एक बार फिर ये फिल्म बड़े पर्दे पर आमने सामने होंगी। दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म को ईद की छुट्टी का फायदा मिले, इसलिए मेकर्स ने ये बड़ा फैसला लिया है।