Thriller Web Series On Netflix: ओटीटी के फेमस प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज देखने को मिल जाएंगी। मूवी और वेब शो लवर्स के लिए ये प्लेटफॉर्म किसी खजाने से कम नहीं है। अभी तक लोगों ने इस पर क्राइम थ्रिलर, कॉमेडी, हॉरर और एक्शन फिल्मों का मजा लिया होगा, लेकिन अब आपको 5 बेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जिसमें आपको भर-भर के सस्पेंस देखने को मिल जाएगा।

माई (Mai)

‘माई: ए मदर्स रेज’ साल 2022 में रिलीज हुई एक थ्रिलर सीरीज है, जिसका निर्देशन अतुल मोंगिया और अंशई लाल ने किया था। इस सीरीज में साक्षी तंवर, वामिका गब्बी, प्रशांत नारायणन और राइमा सेन समेत कई स्टार्स एक साथ दिखाई दिए थे।  यह एक दुखी मां की कहानी है, जो अपनी बेटी की मौत के पीछे के अपराधियों का पता लगाती है और मौत के पीछे के असली कारणों को जानने के लिए नम्र से निर्दयी में बदल जाती है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

OTT Adda: वीकेंड पर घर बैठे ओटीटी पर फ्री में देखें साउथ की ये 7 एक्शन-थ्रिलर फिल्में, हर सीन होगा सस्पेंस से भरपूर

बार्ड ऑफ ब्लड (Bard Of Blood)

रिभु दासगुप्ता के निर्देशन में बनी सीरीज ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ में इमरान हाशमी, कीर्ति कुल्हारी, विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत और शोभिता धूलिपाला जैसे कई स्टार्स दिखाई दिए थे। बता दें कि इस सीरीज के 7 एपिसोड हैं, जिसकी कहानी एक पूर्व आई डब्ल्यू एजेंट की कहानी के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है। इसे भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

गन्‍स एंड गुलाब्‍स (Guns & Gulaabs)

साल 2023 में रिलीज हुई राज निदिमोरु और कृष्‍णा डीके के निर्देशन में बनी वेब सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, सतीश कौश‍िक, और पूजा गौर समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इस सीरीज की कहानी दो गैंग के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है, जो आमने-सामने खड़ी हैं। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

जामताड़ा (Jamtara)

‘जामताड़ा-सबका नंबर आएगा’ का नाम भी थ्रिलर सीरीज में शामिल है। ये सीरीज फोन के जरिए किए जाने वाले फ्रॉड्स पर बेस्ड है, जिसमें स्पर्श श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आई हैं। इसमें आपको थ्रिलर के साथ-साथ सस्पेंस का भी भरपूर डोज मिलने वाला है, जिसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

किलर सूप (Killer Soup)

मनोज बाजपेयी, कोंकणा सेन शर्मा, और अनुला नावलेकर स्टारर वेब सीरीज ‘किलर सूप’ का निर्देशन अभ‍िषेक चौबे ने किया है। इसकी कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके हर सीन में सस्पेंस मौजूद है। इसे भी नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

OTT Adda: फरवरी में एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी, ‘मिसेज’ से लेकर ‘द मेहता बॉयज’ तक, रिलीज हो रहीं ये फिल्में-सीरीज