शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ (Raees) में नजर आईं एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड सलीन के साथ निकाह किया है। इससे पहले वो तलाक का दर्द झेल चुकी हैं और इससे उबरने में उन्हें काफी वक्त लगा था लेकिन, शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी वो कोई पहली हीरोइन नहीं हैं, जो तलाक से गुजरने के बाद दूसरी शादी की है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी पहले पति से रिश्ता टूट चुका है और फिर उन्होंने दूसरी शादी कर अपना घर बसाया है। आज वो अच्छी खासी जिंदगी भी बिता रही हैं। चलिए बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जो किंग खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं और दूसरी बार दुल्हन भी बन चुकी हैं…

माहिरा खान

माहिरा खान पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं। वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘रईस’ में नजर आ चुकी हैं। माहिरा की ये दूसरी शादी है। इससे पहले वो तलाक का दर्द झेल चुकी हैं। उन्होंने पहली शादी करीबी दोस्त 2007 में अली अस्करी से की थी लेकिन, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया था और पहले बेटे के जन्म के बाद 2015 में उनका रिश्ता टूट गया था।

नीलम कोठारी

90 के दशक की एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota hai) में स्क्रीन शेयर किया था। उन्होंने भी दो शादियां की है। एक्ट्रेस ने पहली शादी अक्टूबर 2000 में यूके के एक अमीर व्यापारी के बेटे ऋषि सेठिया से की थी हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चली और इनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी 2011 में समीर सोनी के साथ की।

किरण खेर

एक्ट्रेस किरण खेर ने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘वीर-जारा’, ‘ओम शांति ओम’, ‘देवदास’ और ‘मैं हूं ना’ जैसी फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि किरण ने भी दो शादियां की है। एक्ट्रेस ने पहली शादी गौतलम बेरी के साथ की थी। इससे उनका एक बेटा सिकंदर है। पहली शादी 1985 में टूटी थी। इसके बाद उन्होंने अनुपम खेर के साथ की थी। अब वो अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही है।

अर्चना पूरन सिंह

अर्चना पूरन सिंह को शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘मोहब्बतें’ जैसी फिल्मों के जरिए स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया है। इनमें वो सपोर्टिंग रोल में थी। उन्होंने भी दो शादियां की है। उनकी पहली शादी सफल नहीं रही थी। एक्ट्रेस ने दूसरी बार परमीत सेठी का हाथ थामा और आज वो खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

रेणुका शहाणे

‘हम आपके हैं कौन’ फेम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे को शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में देखा गया था। उन्होंने भी दो शादियां की है। एक्ट्रेस ने पहली शादी विजय केनकारे के साथ की थी। वो मराठी रंगमंच लेखक और डायरेक्टर थे। उनसे रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस ने आशुतोष राणा के साथ की।