Mahima Chaudhry Video: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी इस समय गूगल पर ट्रेंड कर रही हैं और इसकी वजह उनका लेटेस्ट वीडियो है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आई है, जिसमें अभिनेत्री दुल्हन बने नजर आ रही हैं। वीडियो देखने के बाद बोला जा रहा है कि एक्ट्रेस ने 52 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है।

बता दें कि महिमा के साथ अभिनेता संजय मिश्रा भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों ने साथ मिलकर कैमरा के सामने पोज भी दिए। फिर एक्ट्रेस ने पैपराजी से कहा कि आप लोग शादी में नहीं आ पाए, लेकिन मिठाई खाकर जाना। यह वीडियो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है। चलिए जानते हैं कि आखिर इसकी सच्चाई क्या है।

यह भी पढ़ें: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की सक्सेस के बाद लक्ष्य लालवानी ने खरीदी लग्जरी स्पोर्ट्स कार, लाखों में है कीमत

क्या है वायरल वीडियो का सच

दरअसल, महिमा चौधरी और संजय मिश्रा की शादी नहीं हुई है, बल्कि यह उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशन करने का तरीका है। एक्ट्रेस ने इसी के लिए दुल्हन की तरह खुद को तैयार किया है, जबकि संजय मिश्रा दूल्हे के लुक में दिखाई दे रहे हैं। सिद्धांत राज द्वारा निर्देशित उनकी यह मूवी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी तक ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने अपने सोशल मीडिया पर भी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें संजय मिश्रा, महिमा चौधरी अपने-अपने किरदार में नजर आए। पोस्टर में एक 50 साल के आदमी की दूसरी शादी का पर्चा छपा दिखाई दिया था। इसमें महिमा, संजय के अलावा व्योम और पलक ललवानी भी नजर आने वाले हैं।

महिमा चौधरी और संजय मिश्रा का वर्कफ्रंट

‘परदेस’, ‘धड़कन’ और ‘इमरजेंसी’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘नादानियां’ में खुशी कपूर, सुनील शेट्टी और अन्य कलाकारों के साथ देखा गया। वहीं, ‘मसान’ अभिनेता संजय मिश्रा आखिरी बार उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित ‘हीर एक्सप्रेस’ में नजर आए थे।

यह भी पढ़ें: ‘पहले मुझे मार डालो’, पैसों के खातिर अरशद वारसी ने किया था इस फिल्म में काम, निर्देशक से कही थी ये बात