जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते को लेकर खबर आ रही है कि दोनों तलाक ले रहे हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस खबर को लेकर चुप्पी नहीं तोड़ी है। इस वक्त माही विज लखनऊ में हैं और जय अपनी बेटी तारा और दोनों गोद लिए बच्चों के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच जय ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो और उनकी बेटी तारा मस्ती करते दिख रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने खुद के लिए ‘अलोन’ शब्द का इस्तेमाल किया है। मगर पोस्ट पर पहला कमेंट माही ने ही किया है।

दरअसल में वीडियो में जय अपनी बेटी के साथ मस्ती कर रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “जब पिता को बच्चे के साथ अकेला छोड़ा जाए तो ये तो होगा ही।” वीडियो में पहला कमेंट करते हुए माही ने लिखा, “तारा सबसे क्यूट है।” इसके जवाब में जय ने लिखा, “सच है।”

फैंस के कमेंट्स

जय की पोस्ट पर माही का कमेंट देख फैंस हैरान हैं और उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लेकिन इनका तो तलाक हो रहा है।” एक ने लिखा, “क्या आपको पता है आपके तलाक की खबरें आ रही हैं।” अन्य ने लिखा, “क्या तलाक की खबरें फेक हैं।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: ‘अमाल जैसा दोगला इंसान नहीं देखा’, शो से बाहर होते ही नेहल चुडासमा ने बताए अंदर के राज, बसीर संग फर्जी लव एंगल पर भी किया रिएक्ट

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों अलग हो रहे हैं। सूत्र ने बताया, “बहुत कोशिश की गई, लेकिन कुछ नहीं बदला। अलगाव बहुत पहले हो गया था। उन्होंने कुछ महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी। जुलाई-अगस्त में पेपर पर साइन और अंतिम मुहर लग गई है, और बच्चों की कस्टडी पर भी फैसला हो गया है।”

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर में बम होने की मिली धमकी, जांच हुई तो सामने आया सच

सूत्र ने ये भी दावा किया कि दोनों के रिश्ते में दूरी ट्रस्ट इश्यू के कारण आई। सूत्र ने बताया, “कभी अपने ज्वाइंट व्लॉग्स के लिए जाने जाने वाले, उन्होंने अब साथ में तस्वीरें पोस्ट करना बंद कर दिया है। उनका आखिरी कोलैब फैमिली पोस्ट जून 2024 में था।” दोनों ने सोशल मीडिया से एक दूसरे के साथ वाली तस्वीरें डिटील कर दी हैं, हालांकि वो अब भी एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं।