टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री माही विज और टेलीविजन एक्टर होस्ट जय भानुशाली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टीवी एक्ट्रेस और मॉडल माही विज इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दरअसल उनके घर में काम करने वाले नौकर ने माही को जान से मारने की धमकी दी है। कपल इस मामले को लेकर पुलिस के पास गया था और उनके कुक को जेल भी हुई थी, लेकिन अब वो छूट गया है, जिसकी वजह से पूरा परिवार खौफ में जी रहा है।
हाल ही में माही ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कुछ ट्वीट्स किए थे जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुए थे। हालांकि, बाद में उन्होंने ये ट्वीट्स डिलीट कर दिए थे। इन्हीं ट्वीट्स में उन्होंने बताया था कि उनके घर में काम करने वाले अस्थाई कुक ने उनके परिवारवालों को खंजर से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में डिलेट में बात की।
माही के घर मे कुक करता था चोरी- एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि तीन दिन हुए थे और हमें पता चला कि वो चोरी कर रहा है। मैं जय को जानकारी देने का इंतजार कर रही थी। जब जय आया तो उसने बिल का सेटलमेंट किया, लेकिन वो पूरे महीने का पेमेंट मांग रहा था। जब जय ने तर्क करने की कोशिश की तो उसने कहा, ‘200 बिहारी लाकर खड़ा कर दूंगा। वो नशे में धुत्त था और हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा। हम पुलिस के पास भी गए। मुझे अपने लिए डर नहीं है, लेकिन मैं अपनी बेटी के लिए डर रही हूं।
माही को फोन पर भी मिली धमकियां- माही विज ने आगे बताया कि उस आदमी ने हमें फोन पर धमकियां भी देता रहा। मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग भी हैं। आजकल हमारे आसपास जो हो रहा है, उसे देख कर बहुत डर लगता है। अगर उसने मुझे खंजर से मार दिया? या कुछ हो जाएगा तो लोग प्रोटेस्ट करेंगे, लेकिन इससे क्या फायदा होगा। मैं अपने परिवार की सेफ्टी के लिए बहुत डरी हुई हूं। मुझे यह भी डर है कि क्या होगा अगर वो वास्तव में जेल से बाहर आने के बाद लोगों को इकट्ठा करता है और हमें निशाना बनाता है?
2020 में पैदा हुई थी बेटी- बता दें माही और जय ने 2011 में शादी कर ली थी। माही विज ने 2020 में अपनी बेटी तारा को जन्म दिया। दोनों ने खुशी और राजवीर को भी गोद लिया और उन्हें अपने बच्चों जैसे पाला। ये दोनों बच्चे उनके घर काम करने वाले सहायक के थे। हालांकि, तारा के जन्म के बाद से ही दोनों बच्चे उनके साथ नहीं दिखते
