परवीन बाबी की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही। अपने आखिरी समय में परवीन बाबी मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं। परवीन कभी निर्देशक महेश भट्ट के साथ रिश्ते में थीं। अब महेश भट्ट ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में परवीन बाबी से जुड़े कुछ पुराने किस्से शेयर किए हैं।
परवीन बाबी को लेकर अभी तक यही बात सामने आई थी कि उन्होंने शादी नहीं कि लेकिन अब महेश भट्ट ने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया कि परवीन की एक शादी हुई थी लेकिन उनके पति पाकिस्तान चले गए और फिर कभी वापस नहीं आए।
महेश भट्ट ने बताया कि यह बात उन्हें तब पता चली जब वे पहले ही परवीन के साथ रिश्ते में आ चुके थे। परवीन के घर में इस पर चर्चा नहीं होती थी मगर जब एक्ट्रेस की मां आती थीं तब इस बारे में चर्चा होती थी।
बीबीसी न्यूज़ हिंदी से बातचीत में महेश ने कहा, “उनकी शादी के बारे में मुझे बाद में पता चला जब हम पहले से रिश्ते में थे।” उन्होंने बताया कि परवीन इस बारे में बहुत कम बात करती थीं, लेकिन उनकी मां कभी-कभी इसका ज़िक्र करती थीं।
महेश भट्ट ने कहा, “जब उनकी मां जूनागढ़ से मिलने आती थीं, तो कभी-कभी यह चर्चा होती थी क्योंकि तब तक हम रिश्ते में थे। मैं परवीन के साथ रह रहा था। उस समय यह बात सामने आई कि उनकी एक बार शादी हो चुकी थी और फिर वह आदमी पाकिस्तान चला गया था।”
महेश ने कहा कि कई साल बाद, जब वे पाकिस्तान गए, तो कोई व्यक्ति उनसे मिलना चाहता था लेकिन वह मिल नहीं पाए।
महेश ने कहा, “कई साल बाद, 2003 में, मैं एक फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गया था। वहाँ मुझे बताया गया कि कोई आपसे मिलना चाहता है लेकिन मैं मिल नहीं पाया। मैंने ऐसा नहीं कहा कि मैं नहीं मिलना चाहता, लेकिन किसी तरह बात बन नहीं पाई। मैं सोच रहा था कि वह मुझसे क्यों मिलना चाहता है? मैं कभी ऐसा इंसान नहीं रहा जिसने किसी के लिए अपना दरवाज़ा बंद किया हो।”
‘वो नजर से गिर गई’ मां अस्पताल में तड़पती रही, बेटी ने हाल तक न पूछा, बहन शफक पर भड़के शीज़ान खान
महेश और परवीन का रिश्ता तब शुरू हुआ था जब वह किरण से शादीशुदा थे, और पूजा भट्ट के पिता भी बन चुके थे। एक पुराने इंटरव्यू में टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए महेश ने कहा था कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं तो उनका रिश्ता किरण से बिगड़ गया और वह फिजिकली दूसरी औरत से अट्रैक्ट हो गए।
महेश ने कहा, “वो समय बहुत डरावना था – मैं LSD (ड्रग) लेने लगा और परवीन कई मानसिक तनावों से गुज़रीं। मैंने खुद के बनाए हुए नरक से दो ढाई साल तक गुज़ारा – यही कहानी ‘अर्थ’ फिल्म में दिखाई गई है।”
परवीन बाबी का निधन 2005 में 50 साल की उम्र में हुआ था।