पूर्व मिस यूनिवर्स और जानी-मानी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अक्सर अपनी ग्लैमसर तस्वीरों और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। फिल्मों से कई साल तक दूरी बनाने के बाद अभिनेत्री ने ‘आर्या’ वेब शो से वापसी की थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।हाल ही में सुष्मिता सेन ने ट्विंकल खन्ना के साथ एक बातचीत में हिस्सा लिया। सुष्मिता सेन ने अपने ‘मिस यूनिवर्स बनने से लेकर बॉलीवुड डेब्यू तक’ के बारे में खुलकर बात कीं और खुलासा कि महेश भट्ट ने कैसे डेब्यू फिल्म के मुहूर्त शॉट में ही उन्हें भीड़ में जलील किया था।

महेश भट्ट ने किया था डेब्यू फिल्म के लिए कॉल: दरअसल सुष्मिता सेन ट्विंकल खन्ना के यूट्यूब चैनल पर आ रहे शो ट्विक का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि जब मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर वह वापस घर आईं थी, तब उन्हें डायरेक्टर महेश भट्ट का कॉल आया था।

सुष्मिता ने कहा कि महेश भट्ट ने मुझे कॉल करके पूछा था कि मेरी अगली फिल्म का हिस्सा बनोगी। इस पर मैंने उनसे कहा कि मुझे एक्टिंग नहीं आती और न ही मैंने कभी एक्टिंग क्लास ली है। महेश बोले कि मैंने आपको एक्टर कहा ही नहीं है। मैंने कब कहा कि तुम एक बेहतरीन एक्टर हो? लेकिन मैं एक बेहतरीन डायरेक्टर हूं।

मुहूर्त शॉट में ही डायरेक्टर ने की बेइज्जती: सुष्मिता सेन ने आगे बताया कि महेश भट्ट ने काफी भरोसा दिलाया तो मैं फिल्म के मुहूर्त सेट पर पहुंची। उस दिन मुझे एक गुस्से वाला सीन देना था। जिसमें मुझे अपनी इयरिंग कानों से खींच के निकालनी थी और किसी पर फेंकनी थी, और मैं इतना बुरा कर रही थी कि बता भी नहीं सकती। वो एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं, ये तो मैं जरूर कह सकती हूं क्योंकि उन्होंने मेरी ये हिचक तोड़ने के लिए 40 मीडिया पर्सन, 20 प्रोडक्शन असिस्टेंट के सामने मेरी बेइज्जती करते हुए कहा कि क्या लेके आए हो? कैमरे के सामने इस तरह मिस यूनिवर्स का रोल कर रही है, ये अपनी जान बचाने के लिए भी एक्टिंग नहीं कर सकती।

गुस्से में शूटिंग छोड़कर चली गई थीं एक्ट्रेस: अभिनेत्री ने बताया कि महेश भट्ट के इस बर्ताव के कारण वो रोने लगी थीं। सुष्मिता सेन ने बताया कि महेश ने जब सबके सामने मेरी बेइज्जती की तो मुझे बहुत गुस्सा आया और में मैं वहां से अपने इयररिंग्स फेंकते हुए जाने लगी। महेश ने मेरा हाथ पकड़ा और मुझे रोकने की कोशिश की तो मैंने उनको गुस्से में बोला कि आप मुझसे ऐसे बात नहीं कर सकते। हालांकि वह महेश भट्ट की एक चाल थी, मुझे गुस्सा दिलाने की। उसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे सीन में आपका यही गुस्सा चाहिए। ये होता है गुस्सा, वापिस जाओ और ये कैमरे को दिखाओ। बता दें कि सुष्मिता ने महेश भट्ट की फिल्म ‘दस्तक’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।