Mahesh Bhatt Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता-निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर महेश भट्ट आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई हिट फिल्में दी हैं और सिर्फ इतना ही नहीं, बहुत से सितारों का करियर भी उन्होंने ही बनाया है। कंगना रनौत, बिपाशा बसु समेत कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें मूवीज में पहला मौका महेश भट्ट ने ही दिया था। आज 20 सितंबर को फिल्ममेकर अपना 77वां बर्थडे मना रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े दिलचस्प किस्सों के बारे में।

शुरुआत में राज खोसला को किया था असिस्ट

बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआत में उन्होंने निर्माता-निर्देशक राज खोसला को असिस्ट किया था। आलिया भट्ट के पिता ने कहा, “राज खोसला से मेरी मुलाकात मैं 19-20 साल का था, तब हुई थी। मेरी एक कजिन ने उनसे बात की थी कि इसको काम चाहिए। हमने फिल्म लाइन की तरफ अपनी गाड़ी इसलिए मोड़ी, क्योंकि उस दौर में हम कुछ चीजें नहीं कर पाए।”

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Collection: अक्षय कुमार-अरशद वारसी की ‘जॉली एलएलबी 3’ ने पहले दिन मचाया गदर, इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

इसके आगे उन्होंने कहा, “घर की हालत थोड़ी ठीक नहीं थी, क्योंकि फिल्मों में ऊपर-नीचे होता रहता है, पिताजी को दो घर चलाने थे। मम्मी बोलती थी कि बेटा पैसे लेकर आना, वरना घर वापस मत आना। 15 साल की उम्र से आज तक कमा ही रहे हैं, कभी ऐसा दिन नहीं आया कि काम ही नहीं किया।”

एयर फ्रेशनर बेचते थे महेश भट्ट

इसी इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि 15 साल से 19 साल में जब आपकी राज खोसला जी से मुलाकात हुई, तो इन चार सालों में भी आपने कई अन्य नौकरियां की होंगी। इसके जवाब में डायरेक्टर ने कहा, “हां, हम पेट्रोल पंप पर जाकर एयर फ्रेशनर बेचते थे। इसके अलावा एक दोस्त के साथ एक कंपनी में नौकरी भी की, फिर ये था कि किसी तरह हो दो पैसे लेकर आने थे।”

ऐसे बने बॉलीवुड के फिल्ममेकर

महेश भट्ट ने आगे कहा, “हालांकि, पिक्चर देखकर एक बात तो दिमाग में आती थी कि ये कर सकता हूं मैं। मैं इसे महसूस करता हुआ और इसे उतार सकता हूं मैं। फिर 19 साल की उम्र में मैं महबूब स्टूडियो गया था।” अपनी बात जारी रखते हुए डायरेक्टर ने कहा कि मैंने अपने आपको कभी फिल्ममेकर नहीं समझा, मैं रोजगार की तलाश में निकला था। मेरी बहुत सारी बुरी फिल्में बनी और कुछ अच्छी मूवीज बनी।

महेश भट्ट बोले कि जब उनकी कुछ मूवीज फ्लॉप हुईं, तो प्रोड्यूसर उनके साथ काम करने से भी कतराते थे। तब एक प्रोड्यूसर आया कुलजीत पाल, जो मेरे पिता के साथ एक फिल्म बना रहा था, लेकिन उस समय मेरे पिता की तबीयत खराब हो गई थी। तब उन्होंने महेश भट्ट के साथ काम किया। डायरेक्टर ने उन्हें एक कहानी सुनाई, जो पसंद आई। इस मूवी में उन्होंने स्मिता, शबाना आजमी को लाया और यह मूवी हिट हो गई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: कानूनी पचड़े में फंसा कपिल शर्मा का शो, कीकू शारदा को ‘बाबूराव’ बनाने पर नेटफ्लिक्स को मिला लीगल नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला