महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की जोड़ी एस एस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म में साथ नजर आएगी। बॉलीवुड की देसी गर्ल इस मूवी के जरिए हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इस मूवी को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है। हर कोई फिल्म से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानने को बेसब्र है। इतना ही नहीं, फिल्म के लीड एक्टर महेश बाबू ने भी डायरेक्टर राजामौली से फिल्म पर अपडेट एक्स पोस्ट के जरिए किया। उनके सवाल चर्चा में आ गए और प्रियंका चोपड़ा का जवाब भी। आइए जानते हैं कि तीनों के बीच क्या बातचीत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हुई।

मशहूर अभिनेता महेश बाबू ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिस पर सबसे पहले एस एस राजामौली ने कमेंट किया और देखते ही देखते प्रियंका चोपड़ा भी इस संवाद का हिस्सा बन गई। साउथ सुपरस्टार ने एक्स पर लिखा, ‘एस एस राजामौली जी नवंबर आ गया है। डायरेक्टर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘क्या आप ऐसा चाहते हैं कि हम इस महीने में फिल्म का रिव्यू दें।’

डायरेक्टर साहब का जवाब सुनकर महेश बाबू ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘बरसों से आपकी महाभारत बन रही है सर। आपको सबसे पहले जरूरी चीजों को करना चाहिए। आपने हम सभी से वादा किया था कि नवंबर में कुछ खास देखने को मिलेगा। अब आपको अपने वादे से पीछे नहीं हटना चाहिए। महेश बाबू की जिद्द को देखकर डायरेक्टर ने भरोसा दिलाया कि यह बस शुरुआत है और आने वाले समय में वह धीरे-धीरे चीजों की घोषणा करने वाले हैं।’

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की फिल्म के इस गाने में नजर आई थीं दो हीरोइन, रीमेक भी हुआ सुपरहिट

महेश बाबू यहां तक भी नहीं रुके। उन्होंने राजामौली की टिप्पणी पर तंज कसते हुए लिखा, ‘सर कितना धीरे-धीरे? क्या हम साल 2030 में इस फिल्म की शुरुआत करेंगे।’ इसी पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का भी जिक्र कर दिया और लिखा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जनवरी से हैदराबाद की सड़कों की स्टोरी लगाती नजर आ रही हैं।’

डायरेक्टर एस एस राजामौली और महेश बाबू की बातचीत में प्रियंका की भी एंट्री हुई, क्योंकि सुपरस्टार ने एक्ट्रेस का नाम लिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘हैलो हीरो क्या तुम ऐसा चाहते हो कि मैं वो सारी बातें लीक कर दूं, जो तुम मुझे सेट पर बता चुके हो। अगर तुम ऐसा चाहते हो, तो मैं बिना सोचे-समझे कहने को तैयार हूं।’