Varanasi teaser: एस एस राजामौली की फिल्म की झलक का इंतजार लंबे समय से फैंस को था, अब वो इंतजार खत्म हो गया है। महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जैसे सितारों से सजी फिल्म के टाइटल के साथ-साथ टीजर भी सामने आया है।
फिल्म का टाइटल वाराणसी रखा गया है। फिल्म के टीजर की शुरुआत वाराणसी नगरी की झलक के साथ होता है, जहां ऋषि हवन करते दिखते हैं और उसी हवन की अग्नि से क्षुद्रग्रह का जन्म होता है, डो आसमान से अंटार्कटिका में बहती हुई बर्फीली नदी में गिरता है। इसके बाद अफ्रीका की झलक दिखती है और फिर श्रीलंका दिखता है और हनुमान और श्रीराम की झलक दिखती है। ये सीन देखकर आपको गूजबम्प्स होने लगते हैं।
इसके बाद वाराणसी का मणिकर्णिका घाट दिखता है जहां महेश बाबू की झलक रुद्र के रूप में दिखती है और वो हाथ में त्रिशूल पकड़े नजर आ रहे हैं। टीजर में महूश बाबू नंदी बैल पर बैठे नजर आते हैं। रुद्र का रूप देखकर फैंस उत्साहित हो गए।
De De Pyaar De 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत की फ़िल्म की दूसरे दिन बढ़ी कमाई
फिल्म का टीजर को ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान शानदार तरीके से लॉन्च हुआ। ये इवेंट 50 हजार लोगों के बीच लॉन्च किया गया, इस दौरान महेश बाबू, प्रियंका चोपड़ा और खुद राजामौली भी मौजूद थे। फिल्म के टीजर में अभी सिर्फ महेश बाबू की पहली झलक सामने आई है, अब फैंस प्रियंका का वीडियो लुक देखने का इंतजार कर रहे है।
ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान महेश बाबू ने कहा कि वो राजामौली को गर्व महसूस करवाऊंगा, उन्होंने कहा कि वाराणसी की रिलीज के बाद पूरे देश को गर्व महसूस होगा।
Tere Ishk Mein Trailer Review: प्यार, गुस्सा और तबाही… धनुष और कृति सेनन की खतरनाक लव स्टोरी
वहीं राजामौली ने महाभारत और रामायण से अपने जुड़ाव की बात की और कहा कि उन्हें यकीन नहीं था कि रामायण का इतना जरूरी हिस्सा उन्हें शूट करने का मौका इतनी जल्दी मिलेगा। हर सीन और संवाद लिखते समय लग रहा था मैं हवा में हूं।
राजमौली ने कहा कि जब महेश बाबू श्रीराम के गेटअप में फोटोशूट के लिए आए तो मेरे रौंगते खड़े हो गए। राजामौली ने कहा कि महेश बाबू में कृष्ण जैसा आकर्षण है मगर राम जैसी शांति भी है। मैं आत्मविश्वास से भरा था और वो फोटो मैंने फोन का वॉलपेपर भी बनाया था।
