Vicky Kaushal Mahavatar First Look: विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनका अभी तक का सबसे अलग और अट्रैक्टिव किरदार देखने के लिए मिलने वाला है। फिल्म को साल 2024 के आखिरी महीने में रिलीज किया जाना था। लेकिन, अब खबर है कि ‘पुष्पा 2’ के क्लैश की वजह से इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। उनकी ये फिल्म एक पीरियोडिक ड्रामा फिल्म है। दर्शकों की उनकी इस रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब विक्की के फैंस का उतावलापन कम हो पाता कि उन्होंने फिर से फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। उनकी नई फिल्म का ऐलान किया गया है, जिसने बवाल ही मचा दिया है।

दरअसल, विक्की कौशल की नई फिल्म ‘महावतार’ का ऐलान किया गया है। ये भी एक पीरियोडिक ड्रामा फिल्म है, जिसके जरिए एक्टर को पहली बार परशुराम के किरदार में देखा जाएगा। फिल्म का ऐलान भी धांसू अंदाज में किया गया है। इसका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें विक्की को अभी तक के सबसे अलग और हट के किरदार में देखा जा सकता है। ये बेहद ही कमाल का लग रहा है। पोस्टर में विक्की कौशल को लंबे बाल, बढ़ी दाढ़ी और हाथ में फरसा लिए हुए देखा जा सकता है। विक्की की आंखों में परशुराम वाला ही तेज देखने के लिए मिल रहा है। ये काफी आकर्षक लुक है, जिसमें एक्टर बेहद ही कमाल के लग रहे हैं। उनके लुक से नजरें भी हटा पाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही एक नजर में आप विक्की को पहचान नहीं पाएंगे।

फिल्म ‘महावतार’ का फर्स्ट लुक पोस्टर को मैडॉक फिल्म्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है और इसके साथ ही विक्की कौशल को भी टैग किया गया है। पोस्टर को शेयर किए जाने के साथ ही लिखा गया है, ‘दिनेश विजन धर्म के शाश्वत योद्धा की कहानी को जीवंत करने आ रहे हैं! विक्की कौशल महावतार में परशुराम के रोल में दिखेंगे।’ आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमर कौशिक और दिनेश विजान ने साथ में ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों पर काम किया है, जो कि छोटे बजट की फिल्म रही मगर कमाई रिकॉर्ड तोड़ रही। इस जोड़ी का एक बार फिर से साथ में आना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।

कब रिलीज होगी ‘महावतार’?

इसके साथ ही अगर विक्की कौशल की फिल्म ‘महावतार’ की बात की जाए तो मैडॉक फिल्म्स ने पोस्टर को शेयर करने के साथ ही इसकी रिलीज डेट पर भी ताला लगा दिया है। मेकर्स ने जानकारी दी है कि फिल्म सिनेमाघरों में क्रिसमस, 2026 के मौके पर दस्तक देगी। फिल्म के पोस्टर में विक्की कौशल का रौद्र रूप देखकर केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स तक हैरान हैं। अगर इस पर सेलेब्स के रिएक्शन की बात करें तो एक्ट्रेस शरवरी वाघ, बनीता संधू, प्रतीभा रांटा, प्रज्ञा जायसवाल, राहुल देव, श्रिया पिलगांवकर जैसे सेलेब्स ने रिएक्शन दिया है।

लोगों ने बताया ‘ब्लॉकबस्टर’

इतना ही नहीं, फिल्म ‘महावतार’ में विक्की कौशल का लुक देखने के बाद लोगों ने पहले ही इसे हिट और ब्लॉकबस्टर बता दिया है और विक्की के लुक से ही अंदाजा लगा दिया है कि एक और बेहतरीन कहानी आ गई है। लोगों के रिएक्शन की बात करें तो एक ने लिखा, ‘एक और अच्छी कहानी एक और ब्लॉकबस्टर।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या लुक है। सिर्फ यही हैं, जो इस रोल के साथ न्याय कर सकते हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘फिल्म का इंतजार नहीं कर सकता। क्या कमाल का लुक है। उम्मीद है कि ये फिल्म रोल के साथ अनन्या नहीं होने देगी।’ इसके साथ ही एक ने लिखा, ‘एक यही अभिनेता हैं, जो बॉलीवुड को बचा रहे हैं।’ इसी तरह से लोग इस पर कमेंट्स कर रहे हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाती है।

बहरहाल, अगर विक्की कौशल के प्रोफेशनल फ्रंट की मानें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘बैड न्यूज’ में देखा गया था। इसके पहले वो शाहरुख खान की ‘डंकी’ में दिखे थे। उनकी दोनों ही फिल्में हिट रही थीं। इसके बाद वो ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें एक्टर अलग ही अवतार में दिखेंगे।