Maharshi box office collection Day 1: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म Maharshi सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सोशल ड्रामा बेस्ट फिल्म महार्षि दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म का कॉन्सेप्ट महेश बाबू के फैन्स के दिल को छू गया है। फिल्म में किसानों का स्ट्रगल दिखाया गया है। फिल्म में पूजा हेगड़े, अल्लारी नरेश और जगपती बाबू भी हैं। जहां ऑडियंस ने फिल्म को पसंद किया है, इस फिल्म को क्रिटिक्स के मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं।
9 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म पहले दिन में कई जगह करोड़ों रुपए की कमाई कर सकती है। माना जा रहा है कि Maharshi ओपनिंग डे पर Nizam में फिल्म 6 करोड़ 38 लाख रूपए लपेट सकती है। Guntur में फिल्म 4.40 करोड़ रुपए बटोर सकती है। आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में भी फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। तो वहीं यूएस में भी महेश बाबू की फिल्म $511k (Rs 3.5 करोड़) रुपए कमा सकती है।
वीकेंड पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शनका ग्राफ ऊपर चढ़ सकता है। तेलुगू भाषी क्षेत्रों में भी इस फिल्म का दिल खोल कर स्वागत किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि तमिलनाडु में फिल्म धमाकेदार कमाई कर सकती है। चेन्नई में महार्षि ओपनिंग डे पर 22 लाख रुपए जुटा सकती है।
#Maharshi takes a record opening in #Nizam on Day 1..
Share – ₹ 6.38 Crs..
All-time No.2 Opening..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 10, 2019
सोशल ड्रामा से भरपूर महेश बाबू की फिल्म महर्षि में एक्टर एक बिजनेसमैन का रोल अदा कर रहे हैं। यह व्यक्ति अपने गांव के किसानों की मदद के लिए वापस वहां लौटता है। फिल्म में एक आम आदमी के समाज से जुड़ने और उनके हित में कार्य करने के बीच की कहानी है। इस दौरान उसे कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।