बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैश, कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री हिना खान के बाद श्रद्धा कपूर को प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समन भेजा गया है। ईडी ने चारों को ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में पूछताछ का फरमान जारी किया है। श्रद्धा कपूर, हुमा कुरैशी और हिना खान पर आरोप है कि उन्होंने विवादित ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग ऐप’ का प्रमोशन किया वहीं कपिल शर्मा ने दुबई में आयोजित ऐप की सक्सेस पार्टी में शिरकत की थी जिसके कारण उन्हें ईडी का समन मिला है।

रणबीर कपूर को भी मिला है समन

इस मामले में बुधवार को बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर को भी ईडी ने समन भेजा था। समन के जवाब में रणबीर कपूर की तरफ से ईडी को पत्र भेजकर दो सप्ताह का समय मांगा गया है। हालांकि अभी ईडी ने पूछताछ के लिए दो सप्ताह का समय एक्टर को देना है कि नहीं ये तय नहीं किया है।

ईडी के रडार पर इन चार हस्तियों के अलावा बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के और भी कई मशहूर नाम हैं। इसमें अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेहा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक के नाम भी हैं। सिर्फ भारतीय ही नहीं पाकिस्तान के आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान भी ईडी की जांच के दायरे में हैं।

सिर्फ फिल्मी हस्तियां ही नहीं रडार पर

ईडी की जांच के दायरे में सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं हैं, इसमें शीर्ष पुलिसकर्मी, नौकरशाह, राजनेता, समाजसेवी, मीडियाकर्मी और कई तरह के दलाल शामिल हैं। ईडी इस केस के सिलसिले में देश के कई शहरों में छापामारी कर चुकी है और कई सौ करोड़ की संपत्ति जब्त की है। कई गिरफ्तारियां भी हुई हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों से भी ईडी ने पूछताछ की है।

क्या है पूरा मामला?

सालों पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सौरभ चंद्राकर जूस फैक्ट्री नाम की दुकान चलाता था। सौरभ ने इस साल फरवरी में जब शादी की तो करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किये। इसके बाद से 28 साल का यह शख्स ईडी की रडार पर चढ़ गया।

सौरभ चंद्राकर पर आरोप है कि वह अपने एक दोस्त के साथ मिलकर महादेव ऐप चलाता है। इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप का संचालन दुबई से होता है। इस ऐप का सालाना टर्नओवर  20 हज़ार करोड़ रुपये से भी अधिक का बताया जाता है।