Mahabharat: बीआर चोपड़ा की महाभारत जब प्रसारित होती थी तो लोग थम से जाते थे। गलियां सूनी हो जाती थीं और भीड़ टीवी के आगे जुट जाती थी। यह एक ऐसा शो है जो साल 2020 में भी रीटेलिकास्ट हुआ और तो और जबरदस्त टीआरपी के साथ फिर से हिट हुआ। इस शो के कलाकारों ने महाभारत को हिट शो बनाने के लिए कड़ी मेहनत की थी और अपना खून पसीना तक बहाया था।
इस शो में ‘कर्ण’ की तो आंख तक फूटते-फूटते बची थी। जी हां, शो में ‘कर्ण’ की भूमिका निभाने वाले एक्टर पंकज धीर उस दिन जब शूटिंग सेट पर आए तो अपने शॉट के लिए तैयार हुए, लेकिन शूटिंग करते वक्त उनके साथ एक हादसा हो गया। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक- पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर ने बताया वह भी महाभारत की शूटिंग पर जाया करते थे। अभी तक उन्हें महाभारत की शूटिंग के कुछ किस्से याद हैं।
निकितन ने बताया कि उनके पिता शूट में 2 बार घायल हो गए थे। निकितन ने बताया- उस समय में भारी भरकम लोहे के हथिय़ारों का इस्तेमाल किया जाता था। एक बार सेट पर भीम और कर्ण का युद्ध वाला सीन फिल्माया जा रहा था। तभी भीम का गदा पापा के हाथ में लग गया और उनके हाथ का मांस लटक गया। उपचार करने के बाद शूटिंग का शेड्यूल पूरा किया गया। तो वहीं उन्होंने ये भी बताया कि एक बार पैना तीर उनकी आंख में लगते लगते बचा था।
निकितन ने बताया- ‘उस वक्त उनकी आंख खून से भर गई थी। सेट पर हल्ला मच गया था कि कर्ण अंधा हो गया। फिल्म सिटी में शूट किया जा रहा था, तब ये हादसा हुआ। तब तुरंत पापा को गोरेगांव ईस्ट डॉक्टर के पास ले जाया गया औऱ स्टिचिंग की गई। पापा अभी डिस्पेंसरी में आराम कर ही रहे थे, कि तभी सेट से कॉल आया कि ये सीन खत्म करना ही पड़ेगा नहीं तो एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हो पाएगा।’
बता दें, निकितन धीर इन दिनों अपनी वेबसीरीज रक्तांचल की वजह से काफी पॉपुलर हो रखे हैं। MX PLAYER की इस सीरीज में उनका काम काफी पसंद किया जा रहा है।