टीवी सीरियल ‘महाभारत’ में ‘शकुनी मामा’ रोल प्ले करके फेमस हुए एक्टर गूफी पेंटल (Gufi Paintal) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। वो अस्पताल में एडमिट हैं। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई और आनन-फानन हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा है। एक्ट्रेस टीना घई ने गूफी पेंटल की सीरियस हालत की जानकारी भी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।

टीना घई ने की फैंस से अपील

टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्टर गूफी पेंटल की हेल्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही लिखा, ‘गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए। ओम सांई राम प्रेयर्स, प्रेयर्स फॉर हीलिंग, प्रेयर्स नीडेडे।’ टीना की इस पोस्ट को शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स की झड़ी ही लगा दी है। लोग एक्टर के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

31 मई को बिगड़ी थी गूफी की तबीयत

इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीना घई के हवाले कहा जा रहा है कि फैमिली वालों ने किसी को भी कोई डिटेल्स शेयर करने से मना किया है। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि ‘गूफी के जल्द ठीक होने की कामना कीजिए।’ खबरों की मानें तो एक्टर काफी समय से बीमार चल रहे थे और 31 मई को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी और इसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा था।

टीवी और फिल्मों में काम कर चुके हैं गूफी

अगर गूफी पेंटल के करियर की बात की जाए तो वो टीवी के साथ-साथ फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 1980 के दशक में रिलीज हुई फिल्मों में काम किया है। एक्टर कई टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, उन्हें पहचान बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में ‘शकुनि मामा’ का रोल प्ले करके मिली थी। इससे उन्हें घर-घर में पहचान मिली थी। आज भी उनका ये किरादर लोगों के जहन में है। आपको बता दें कि गूफी एक्टिंग में करियर बनाने से पहले इंजीनियर बनना चाहते थे।