टीवी सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज ने अपनी पत्नी स्मिता घाटे के खिलाफ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को मेल में एक चिट्ठी लिखी है। नितिश की पत्नी स्मिता मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। उनका और नीतीश का लंबे समय फैमिली कोर्ट में केस चल रहा है।
अब नीतीश ने पुलिस कमिश्नर को मेल में लिखा है कि साल 2009 में मध्य प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी स्मिता भारद्वाज से उनकी शादी हुई थी और दोनों की जुड़वां बेटियां हैं। जो करीब 11 साल की हैं लेकिन अब उनकी पत्नी उन्हें बेटियों से मिलने नहीं देतीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीतीश ने पिछले चार सालों से अपनी बेटियों से बात भी नहीं की है।
एक्टर की मानें तो उनकी पत्नी ने उन्हें बिना बताए बेटियों को बोर्डिंग स्कूल से निकाल दिया है और उन्हें कहीं भेज दिया, जिसकी जानकारी नीतीश को नहीं है। भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस हाई प्रोफाइल केस की जांच अब एडिशनल सीपी जोन 3 शालिनी दीक्षित को सौंपी है।
नीतीश की पत्नी स्मिता घाटे भारद्वाज कल्याण विभाग में अपर सचिव हैं। नीतीश भारद्वाज को सीरियल महाभारत में श्री कृष्ण के किरदार से पहचान मिली। उन्होंने 1996 में जमशेदपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की लेकिन जब 1999 में उन्होंने मध्य प्रदेश की राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
आपको बता दे कि नीतीश ने दो शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम मोनिषा पाटिल है। दोनों की शादी साल 1991 में हुई थी और 2005 में तलाक हो ले लिया था। पहली पत्नी से नीतीश का एक बेटा और एक बेटी है। दोनों लंदन में रहते हैं।