टीवी हो या फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री कई एक्टर्स एक्टिंग और लाइमलाइट की दुनिया को छोड़ अध्यात्म की राह पर जा चुके हैं। इसमें कइयों ने सभी मोह को त्याग दिया तो कुछ वापस एक्टिंग की दुनिया में लौट आए। जैसे विनोद खन्ना थे। उन्होंने अध्यात्म के लिए सब कुछ छोड़ दिया था लेकिन, बाद में वापस लौट आए थे। अब इसी बीच एक और नाम चर्चा आ गया है, जिसका अभिनय से मोह भंग हो गया है। वो कोई और नहीं बल्कि टीवी सीरियल ‘महाभारत’ (Mahabharat) में राजकुमार अम्बा का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रतन राजपूत हैं। वो प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची हैं और उनसे अपने मन की बात कही है।

‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकीं एक्ट्रेस रतन राजपूत का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो प्रेमानंद महाराज की शरण में नजर आ रही हैं और अपनी जिंदगी के उस सीक्रेट से पर्दा उठाया, जिसके बारे में कोई नहीं जानता होगा कि उनका एक्टिंग में अब मन नहीं लगता है। उन्होंने प्रेमानंद महाराज को बताया कि पिछले पांच सालों से वो अध्यात्म की राह पर हैं। अध्यात्म की राह पर आने के बाद से ही उनका एक्टिंग में अब मन नहीं लगता है। एक्ट्रेस प्रेमानंद महाराज से सवाल करती हैं कि वो एक्टिंग और अध्यात्म को साथ कैसे लेकर चल सकती हैं?

एक्ट्रेस के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने दिया रिएक्शन

रतन राजपूत के सवाल पर प्रेमानंद महाराज ने रिएक्शन दिया, ‘देखो जब आपको पता चल जाता है कि नकली नोट है तो उठाने में भी प्रियता नहीं रहती है। अध्यात्म का मतलब सत्य विषय है। जब हम सत्य की तरफ चलते हैं तो असत्य में अभिनय में रूचि कैसे रह जाएगी। जब मुझे पता है कि मुझे सेवा करनी है और भगवान की सेवा है। जैसे मुझे अभिनय करना पड़ता है गुरू मंच का। ये एक नाटक मंच है। ना कोई यहां गुरू है ना यहां कोई शिष्य है। मुझे पता है एक ही परमात्मा सब रूपों में है।’

क्यों एक्टिंग छोड़ना चाहती हैं रतन राजपूत?

आपको बता दें कि रतन राजपूत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्टिंग छोड़ने के ख्याल के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि वो किसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। इसकी वजह से वो लाइट को टॉलरेट नहीं कर सकती हैं। यहां तक कि वो इस बीमारी की वजह से सन लाइट तक को नहीं झेल पा रही हैं। इसकी वजह से वो डार्क ग्लासेस रात और दिन में पहनती थीं। रतन ऑटोइम्यून डिजीज से जूझ रही हैं, जो कि उनकी आंखों को प्रभावित करता है। हाल फिलहाल में उनकी हेल्थ की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें सुधार हो रहा है लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें बताया कि ये बीमारी लाइलाज है।