Mahabharat, Draupadi: बीआर चोपड़ा की महाभारत की द्रौपदी के रूप में रूपा गांगुली (Roopa Ganguly)ने काम किया था। हाल ही में रूपा गांगुली ने महाराष्ट्र पालघर की घटना पर रिएक्ट करते हुए अपने साथ हुए एक वाकया का भी जिक्र किया। एक्ट्रेस ने ट्वीट कर बताया कि वह एक बार एक क्रूर भीड़ का शिकार हो गई थीं।
उन्होंने बताया कि वह 17 से 18 लोग थे, उन्होंने एक्ट्रेस की गाड़ी घेर ली थी। उन्होंने रूपा को गाड़ी से उतरवाया औऱ खूब मारा। साथ ही साथ उनकी गाड़ी को भी तोड़ डाला था। अपने साथ घटी इस घटना को बताते हुए एक्ट्रेस ने पालघर मामले में भी दुख प्रकट किया। एक्ट्रेस ने महाभारत का वह दृश्य शेयर किया जिसमें (चीर-हरण ) द्रौपदी प्रार्थना कर रही हैं और श्रीकृष्ण उनकी लाज बचा रहे हैं।
रूपा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे कुछ दिनों से याद आ रहा है, 22 मई 2016 diamond harbour की घटना 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते में पटक पटक कर मार रहे थे। उन्होंने मेरी गाड़ी तोड़ दी। मुझे दो Brain Haemorrhage झेलने पड़े थे। बस, मैं मरी नहीं, rally driver हूं। निकल कर आ गयी। पालघर को लेकर बुरा लग रहा है।’
मुझे कुछ दीनो से याद आरहा है, 22मई 2016 diamond harbour का घटना 17/18 लोग, पुलिस को साथ लेकर, मुझे गाड़ी से उतारकर रास्ते पे पटक पटक कर मारे थे, गाड़ी तोर फ़ोर किये, दो Brain Haemorrhage झेलने पड़े। बस,मै मर नही गयी, rally driver हू, निकल कर आगयी
Feeling sad abt #WB & #Palghar— Roopa Ganguly (@RoopaSpeaks) April 20, 2020
बता दें, महाराष्ट्र के पालघर में बीते शुक्रवार को मॉब लिंचिंग (Palghar Mob Lynching) की एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई थी। यहां भीड़ ने चोर होने के शक में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।
इस घटना पर बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने रिएक्ट किया था। रवीना टंडन, कुमार विश्वास अनुपम खेर, रवि किशन आदि ने भी इस घटना पर रोष प्रकट किया था। वहीं जावेद अख्तर ने भी इस मामले में दोषियों को न बख्शने की और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।