Shafaq Naaz Acl Surgery: ‘महाभारत’ में कुंती का किरदार निभा चुकी छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस शफक नाज इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को दी है। बता दें कि एक्ट्रेस की सर्जरी हुई है और अब उन्हें इस हाल में देखकर शफक के फैंस काफी चिंता में आ गए हैं।

एक्ट्रेस के चाहने वाले उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। शफक नाज में अपने पोस्ट में हेल्थ अपडेट दिया है और साथ ही डॉक्टर-नर्स सभी का शुक्रिया भी अदा किया है। उनके पोस्ट पर ‘महाभारत’ के कृष्ण यानी सौरभ राज जैन, ऐश्वर्या शर्मा समेत कई स्टार्स ने रिएक्ट किया है।

‘पहले के राम असली थे…’, मेरठ महोत्सव में अरुण गोविल पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा- ‘किसी को नहीं छोड़ूंगा’

शफक नाज की हुई एसीएल सर्जरी

शफक नाज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अस्पताल से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं, उनके पैर में पट्टियां बंधी हुई है। बता दें कि शफक को घुटने में चोट लगी थी, जिसके बाद उनकी एसीएल सर्जरी हुई। इसके साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल के स्टाफ के साथ भी फोटो शेयर की है।

इन फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि हाल ही में जिंदगी ने मेरे लिए एक कर्वबॉल फेंका, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मेरे घुटने में चोट लगी थी और मुझे ACL सर्जरी करानी पड़ी। यह एक कठिन जर्नी रही है, लेकिन मैं मजबूती, दृढ़ संकल्प और एक समय में एक कदम उठाने के साथ ठीक होने के लिए तैयार हूं। अब यह कहते हुए आभारी हूं कि मैं ठीक होने की राह पर हूं, मुझे मिली अविश्वसनीय देखभाल के लिए धन्यवाद।

इसके आगे उन्होंने लिखा कि इस जर्नी के दौरान आपकी विशेषज्ञता, दयालुता और अटूट समर्थन के लिए डॉक्टरों को बहुत-बहुत धन्यवाद। टीम को इतना आरामदायक और पेशेवर माहौल बनाने के लिए धन्यवाद, इसने बहुत फर्क किया। यह अनुभव हमें याद दिलाता है कि अगर हमारे साथ सही लोग हों तो हम कितने मजबूत हो सकते हैं। मुझे पता है कि मुझे एक लंबी यात्रा करनी है, लेकिन यहां इलाज, धैर्य और पहले से कहीं अधिक मजबूत होने की राह है।

सेलेब्स ने की जल्द ठीक होने की दुआ

शफक के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स ने भी रिएक्ट किया है। ‘महाभारत’ में उनके साथ काम कर चुके एक्टर सौरभ राज जैन ने लिखा कि जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाओगे। वहीं, ऐश्वर्या शर्मा ने लिखा कि अपना ध्यान रखें।

‘कल्चरल शॉक लगा’, शत्रुघन सिन्हा ने बता दिया आखिर क्यों सोनाक्षी की शादी में शामिल नहीं हुए थे भाई लव-कुश, बोले- वो भी इंसान हैं…