एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने एक्टर आर.माधवन को एक नोटिस जारी किया है। माधवन पर अपनी जमीन से सटे एक तालाब पर कब्जा करने का आरोप लगा था। माधवन ने दिंदिगुल इलाके में जमीन खरीदी थी। इस मामले की सुनवाई करने वाली जस्टिस के.के शशिधरन और बी.गोकुलदास की बेंच ने कार्रवाई करते हुए आर.माधवन और जिला कलेक्टर को नोटिस जारी किया। इस मामले में माधवन के मुंबई स्थित घर पर एक प्राइवेट नोटिस भेजा गया है। साथ ही मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को तय की गई है।

याचिकाकर्ता एन.गणेशन ने बताया कि राजवईकल नाम से जाना जाने वाला वह तालाब अय्यमपाउली और उसके गांव बालसमुद्रम में सिंचाई का प्रमुख साधन है। उसने आरोप लगाया कि माधवन ने साल 2015 में वहां 4.88 एकड़ जमीन खरीदी । इसके बाद वहां इलेक्ट्रिक बाड़ा लगवा दिया। इसकी वजह से तालाब को नुकसान हुआ। इसके साथ ही माधवन सरकारी जमीन पर भी कब्जा किया और नारियल और अमरूद के पेड़ लगा दिए। गणेशन ने अपनी याचिका में जिला कलेक्टर को भी दोषी बताया। उन्होंने कहा, मैंने इस सब की शिकायत जिला कलेक्टर से भी की थी। लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 

जमीन के चक्कर में फंसे माधवन
जमीन के चक्कर में फंसे माधवन