अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और डॉक्टर श्रीराम नेने के बेटे रेयान ने अपने लंबे बालों को कैंसर पीड़ितों को दान कर दिया है। नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे (7 नवंबर) के मौके पर रेयान ने अपने बालों को कैंसर सोसाइटी को दान कर दिया। माधुरी दीक्षित ने अपने बेटे का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने लंबे बालों को कटवाते दिख रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने बताया कि वो बेहद प्राउड फील कर रहीं हैं। माधुरी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘राष्ट्रीय कैंसर दिवस के मौके पर मैं कुछ बेहद खास साझा करना चाहती हूं। कैंसर के लिए कई लोगों को कीमोथेरेपी से गुजरते देखकर रेयान का दिल टूट गया। वो लोग ऐसी स्थिति से गुजरते हैं, जिनसे उनके बाल झड़ जाते हैं। मेरे बेटे ने अपने बाल को कैंसर सोसाइटी को दान करने का आह्वान किया।’

माधुरी ने आगे लिखा, ‘हम माता-पिता होने के नाते उसके फैसले से रोमांचित थे। दिशानिर्देशों के अनुसार, बालों की आवश्यक लंबाई बढ़ने में उन्हें लगभग 2 साल लग गए। और ये अंतिम चरण था। आज हम यहां गौरवान्वित खड़े हैं।’

रेयान के इस फैसले पर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं। इस सेंसिटिव कदम के लिए शिल्पा शेट्टी और फराह खान ने भी रेयान की तारीफ की है। शिल्पा शेट्टी ने लिखा, ‘बहुत ही अच्छी सोच, बधाई।’ फराह खान ने लिखा, ‘बेहद ही सेंसिटिव और नेक कदम।’

माधुरी दीक्षित के काम की बात करें तो आखिरी बार वो करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ में नज़र आईं थीं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं में थे।