माधुरी दीक्षित ने 80 और 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस में से एक हैं। हाल ही में माधुरी फिक्की फ्रेम 2017 कार्यक्रम में अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने कई बातें शेयर की। माधुरी ने कहा कि पिछले काफी सालों में फिल्म इंस्डट्री में काफी अनुशासन आ गया है। आज फिल्में समय पर बनने लगी हैं और हर कोई पंक्चूअल हो गया है। इतना ही नहीं अलग कॉन्सेप्ट पर फिल्में बनती हैं और वह बॉक्स आॅफिस पर अच्छा भी करती हैं। यह सिर्फ गाने और डांस की बात नहीं है, लोग स्टोरी पर भी ध्यान देते हैं। आज एक्ट्रेस सामने आ रही हैं और फिल्मो को प्रोड्यूस कर रही हैं जो वाकई बहुत अच्छा है।
आप स्टोरी से बंध जाते हैं, आपको अपने रोल के बारें में पता होता है, एक्टर अपनी परफॉर्ममेंस पर फोकस करते हैं। इंस्डट्री एक सही डायरेक्शन की तरह बढ़ रही है। इस दौरान माधुरी ने अपनी आॅनलाइन डांस अकेडमी के बारे में बताया, अपनी शादी और मदरहुड के बारें में भी बात की। माधुरी ने कहा कि और ज्यादा राइटर्स वुमेन सेन्ट्रिक रोल लिखने में दिलचस्पी दिखाएं। माधुरी ने कहा बदलाव एक रात में नहीं आता। उन्होंने कहा कि वह ऐसे रोल देखना चाहती हैं जो एक्ट्रेस को अपने दिमाग में रख कर लिखे जाएं।
आज महिला की महिला सिर्फ मां नहीं है, वह अपना घर भी देखने के अलावा अपने बच्चों की देखभाल और बाकी सब काम भी अच्छे से कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म तेजाब से मिली। माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
माधुरी की उन्हीं बेहतरीन फिल्मों में से एक है देवदास। इस फिल्म में माधुरी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस से दर्शकों को दिल जीत लिया था। वहीं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में चंद्रमुखी के किरदार में माधुरी ने दर्शकों को इमोशनल होने पर मजबूर कर दिया था। देवदास में माधुरी का डांस और दिल को छू लेने वाले डायलॉग उनके फैन्स को काफी पसंद आए थे। इसके अलावा माधुरी डांस रिएलटी शो झलक दिखला जा में बतौर जज भी नजर आ चुकी हैं।