Total Dhamaal Actress Madhuri Dixit: ‘अबोध’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने एक्टिंग करियर में काफी सफलताएं हासिल की हैं। करियर में बेहतरीन करने के बाद एक खास मुकाम हासिल करने वालीं माधुरी ने साल 1999 में शादी कर ली थी। 17 अक्तूबर 1999 को माधुरी ने डॉ. श्रीराम नेने से ब्याह रचाया था। इसके बाद एक्ट्रेस कैलिफॉर्निया चली गईं और वहां माधुरी और डॉ. नेने के दो बेटे आरिन और रायन हुए। बॉलीवुड की डांसिंग डीवा की जिंदगी में श्रीराम नेने की एंट्री से पहले उन्हें शादी के लिए रिजेक्शन झेलना पड़ा था।
जी हां, बॉलीवुड के एक फेमस सिंगर ने माधुरी को रिजेक्ट कर दिया था। जिस खूबसूरत एक्ट्रेस के पीछे लाखों दीवाने हैं उनसे एक जमाने में सिंगर सुरेश वाडेकर ने शादी करने से मना कर दिया था। दरअसल माधुरी एक कंजर्वेटिव मराठी फैमिली से थीं। ऐसे में माधुरी का परिवार नहीं चाहता था कि माधुरी फिल्मों में काम करें। इस बीच माधुरी के पिता उनके लिए दूल्हा ढूंढ़ने लगे थे। उस वक्त माधुरी काफी छोटी थीं। दूल्हे के लिए काफी खोज करने के बाद उन्हें सुरेश वाडेकर मिले। माधुरी के पिता अपनी बेटी की शादी उन्हीं से कराना चाहते थे।
उस वक्त सुरेश का सिंगिंग करियर भी शुरुआती दौर पर था। लेकिन अब ट्विस्ट ये था कि माधुरी और सुरेश के बीच 12 साल का गैप था। जब सिंगर के पास माधुरी का रिश्ता गया तो उन्होंने इस रिश्ते को ठुकरा दिया। रिश्ता ठुकराने का कारण था कि उन्हें माधुरी बहुत दुबली पतली लगी थीं। ऐसे में जब रिश्ते की बात नहीं बनी तो माधुरी के पिता काफी उदास हो गए। लेकिन माधुरी के लिए कहीं न कहीं ये लकी साबित हुआ। अगर ऐसा न होता तो माधुरी कभी एक्टिंग वर्ल्ड में कदम नहीं रखतीं और आगे उन्हें डॉ नेने न मिलते। साल 1984 में माधुरी ने फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद माधुरी की जिंदगी ही बदल गई थी।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)