बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी एक्टिंग और डांस से फिल्मों में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिल्मों में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। ‘बेटा’ से लेकर ‘तेजाब’, ‘परिंदा’, ‘खेल’ और ‘जमाई राजा’ जैसी फिल्मों में माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर की केमिस्ट्री देखने लायक होती थी। लेकिन एक बार एक्ट्रेस ने अनिल कपूर को शूटिंग के सेट पर परिवार संग देख उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने अनिल कपूर के साथ दोबारा काम न करने का भी फैसला लिया था। इस बात का जिक्र माधुरी दीक्षित ने अपने इंटरव्यू के दौरान भी किया था।

दरअसल, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर कई फिल्मों में साथ नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों के अफेयर की चर्चा मीडिया में होनी शुरू हो गई थीं। बताया जाता है कि शूटिंग से इतर दोनों सेट पर काफी समय एक साथ बिताते थे। लेकिन एक दिन अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर अपने बच्चों के साथ उनसे मिलने के लिए सेट पर पहुंची।

अनिल कपूर से एक्ट्रेस ने बना ली थी दूरी: कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों संग सेट पर समय बिता रहे थे, तभी वहां से माधुरी दीक्षित गुजरीं। माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर को उनके परिवार के साथ समय बिताता हुआ देखा और उसी दिन एक्ट्रेस ने फैसला किया कि वह अब किसी भी फिल्म में अनिल कपूर के साथ कास्ट नहीं होंगी।

माधुरी दीक्षित ने इंटरव्यू में किया खुलासा: माधुरी दीक्षित ने उस दिन के बाद से ही अनिल कपूर से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। इस बात को माधुरी दीक्षित ने अपने इंटरव्यू में भी स्वीकार किया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, “मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहती हूं, जो अनिल के परिवार के लिए किसी भी तरह की मुश्किल खड़ी करे या फिर उनके परिवार के सदस्य को हानि पहुंचाए।”

अनिल कपूर से शादी के सवाल पर माधुरी ने दिया ये जवाब: इससे इतर माधुरी दीक्षित ने दैनिक भास्कर को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उनसे पूछा गया था कि क्या वह अनिल कपूर से शादी करेंगी? इसका जवाब देते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, “नहीं, मैं ऐसे इंसान से शादी बिल्कुल भी नहीं करूंगी, जो बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हो। मैं एक कूल पति चाहती हूं।” इंटरव्यू में माधुरी दीक्षित ने अनिल कपूर के साथ अपनी बॉन्डिंग को साझा करते हुए कहा कि मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है तो मैं उनके साथ काफी कम्फर्टेबल भी हूं।

बता दें कि माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर आखिरी बार एक साथ फिल्म ‘टोटल धमाल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी की भूमिका अदा की थी। फिल्म के जरिए अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 सालों बाद साथ काम किया था।