बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ‘बाहुबली’ के सीक्वल में नजर आ सकती हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म मेकर एस राजामौली अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के सीक्वल ‘बाहुबली- द कन्क्लूजन’ की शूटिंग जल्दी ही शुरू करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू होगी। वैसे तो सीक्वल में ज्यादातर कास्ट पहले वाली ही रहेगी, लेकिन सरप्राइज पैकेज के तौर पर एक बड़ा सुपर स्‍टार देखने को मिल सकता है। खबर है कि यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि बॉलीवुड की धकधक-गर्ल माधुरी दीक्षित हैं।

बताया जा रहा है कि माधुरी फिल्म में अनुष्का शेट्टी की बहन का रोल निभा सकती हैं, जो कि कुंतला राजवंश की रानी का किरदार है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर सीक्‍वल में बॉलीवुड के कुछ जाने-माने चेहरों को शामिल करने के लिए जोर दे रहे हैं, जिससे हिंदी बेल्‍ट में भी फिल्म को तगड़ा रिस्‍पॉन्‍स मिल सके। चर्चा यह भी है कि अगर माधुरी दीक्षित नहीं मानी तो विद्या बालन को भी इस रोल के लिए चुना जा सकता है।