अपने जमाने की मशहूर अदाकार माधुरी दीक्षित हालांकि खुद किसी फिल्मी बैकग्राउंड से नहीं रहीं लेकिन बावजूद इसके उनका मानना है कि स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाना ज्यादा मुश्किल होता है बजाए आम लोगों के। एनडीटीवी के बातचीत में 49 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा- स्टार किड्स के लिए यह मुश्किल है क्योंकि वह तकरीबन हर वक्त परीक्षा के दौर से गुजर रहे होते हैं और उन्हें बाहरी लोगों की तुलना में ज्यादा गंभीर तरीकों से परखा जाता है। आप बाहरी शख्स के प्रति थोड़े दयावान हो सकते हैं लेकिन आप एक स्टारकिड के प्रति थोड़े सख्त हो जाते हैं।
हालांकि बाहरी लोगों के लिए इंडस्ट्री में गंभीरता के स्तर को बताते हुए माधुरी ने कहा कि बाहरी लोगों के लिए भी यह मुश्किल है क्योंकि उन्हें पता नहीं होता कि इंडस्ट्री में चीजें किस तरह काम करती हैं। मुझे नहीं पता यह मुश्किल है या आसान लेकिन अगर आप इंडस्ट्री से हैं तो आपको कम से कम इतना पता होता है कि चीजें कैसे होती हैं, क्योंकि आपके माता-पिता इन चीजों से गुजर चुके होते हैं तो उन्हें पता होता कि चीजें कैसे काम करती हैं। बाहरी व्यक्ति को कुछ नहीं पता होता और आपको पहले यह सब मालूम करना होता है फिर संपर्क बनते हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपने करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। माधुरी की उन्हीं बेहतरीन फिल्मों में से एक है देवदास। इस फिल्म में माधुरी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और डांस से दर्शकों को दिल जीत लिया था। वहीं डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में चंद्रमुखी के किरदार में माधुरी ने दर्शकों को इमोशन होने पर मजबूर कर दिया था। देवदास में माधुरी का डांस और दिल को छू लेने वाले डायलॉग उनके फैन्स को काफी पसंद आए थे।