हिंदी फिल्म जगत में सबसे मशहूर प्रेम कहानियों में से एक दिलीप कुमार और मधुबाला भी रही है। इन दोनों में फिल्म की शूटिंग के दौरान प्यार हो गया था और इनके इश्क की चर्चा फिल्मी दुनिया के गलियारों में होने लगी थीं। हालांकि इनका रिश्ता लंबा नहीं चल सका और दोनों अलग हो गए। मधुबाला ने बेहद कम उम्र में नाम और शोहरत हासिल कर ली थी, लेकिन प्यार के मामले में उनकी किस्मत बहुत खराब थी।
मधुबाला ने कुल 73 फिल्मों में काम किया था और सबसे ज्यादा फिल्में उन्होंने दिलीप कुमार के साथ की थीं। इस बात का उन्हें गुरूर भी था और उन्हें साथ काम करते वक्त दिलीप कुमार की एक खासियत बहुत पसंद आई थी। तबस्सुम ने अपने शो Tabassum Talkies में मधुबाला की लाइफ के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया था मधुबाला, दिलीप कुमार के बारे में क्या कहती थीं।
तबस्सुम ने बताया था कि मधुबाला को इस बात की सबसे ज्यादा खुशी थी कि उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्में दिलीप साहब के साथ की हैं। “वो कहती थीं कि दिलीप साहब की सबसे बड़ी खासियत और खूबी ये थी कि जब वो मेरे साथ किसी फिल्म की शूटिंग में रोमांटिक सीन करते थे तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगता था कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। उनकी आंखों से छलकता हुआ प्यार मुझे नजर आता था और उनके दिल की धड़कन ने मुझे इस बात का एहसास दिला दिया था कि वो मुझसे फिल्मी नहीं, सच्ची मोहब्बत करते हैं।”
यह भी पढ़ें: ‘परी हमेशा चाहती थी कि बप्पा…’, शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पराग त्यागी ने घर पर किया गणपति का स्वागत
तबस्सुम ने ये भी बताया कि मोहब्बत के बारे में मधुबाला का क्या कहना था। उन्होंने कहा था, “मधुबाला कहती थीं कि बहुत खुशनसीब होती हैं वो लड़कियां जिनकी पसंद को उनके मां-बाप भी पसंद कर लेते हैं। लेकिन मेरा नसीब इतना अच्छा नहीं था, क्योंकि एक तरफ थे मेरे अब्बा और दूसरी तरफ था मेरा प्यार, दिलीप साहब। दोनों की ही अना (ईगो) ने हमें मिलने नहीं दिया।”
क्यों नहीं हुई दिलीप कुमार और मधुबाला की शादी?
मधुबाला समेत उनके माता-पिता के कुल 11 बच्चे थे और उनके माता-पिता समेत सभी की जिम्मेदारी मधुबाला के कंधों पर थी। उनके पिता लाहौर में नौकरी छूटने पर मुंबई आ गए और फिर मधुबाला को भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम मिलने लगा। जब मधुबाला बड़ी हुईं और लीड एक्ट्रेस बनकर फिल्मों में आने लगीं तो उनकी और दिलीप कुमार की मोहब्बत परवान चढ़ी। मगर उनके पिता को ये रिश्ता कबूल नहीं था, वो अपनी बेटी को दिलीप कुमार के साथ आउटडोर शूटिंग के लिए भी नहीं जाने देना चाहते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1957 में आई फिल्म ‘नया दौर’ की शूटिंग का वक्त था और इसमें मधुबाला और दिलीप कुमार थे। बी.आर.चोपड़ा इस फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में करना चाहते थे, लेकिन मधुबाला के पिता इस बात पर अड़ गए कि उनकी बेटी दिलीप कुमार के साथ बाहर नहीं जाएगी। हार कर मधुबाला ने फिल्म छोड़ दी और अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया। जिसके कारण बी.आर.चोपड़ा को कोर्ट का रुख करना पड़ा और दिलीप कुमार ने भी कोर्ट में उनके खिलाफ गवाही दी। मधुबाला इस बात से बहुत नाराज हुईं। ऐसे ही उनके बीच विवाद होता चला गया और ये रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया। हालांकि जब मधुबाला अपने जीवन के आखिरी दिनों को जी रही थीं तो दिलीप कुमार उनसे मिलने गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…