Entertainment News Updates: ‘भूल चूक माफ’ के बाद अब राजकुमार राव एक बार फिर नई फिल्म के साथ थिएटर्स में दस्तक दे चुके हैं। उनकी और मानुषी छिल्लर स्टारर मूवी ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसकी घोषणा एक्टर ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर की थी। तभी से दर्शक इसे देखने के लिए खासा उत्साहित थे। अपनी इस फिल्म के लिए राजकुमार राव ने अपनी बॉडी में जबरदस्त बदलाव किया।

‘मालिक’ का निर्देशन पुलकित ने किया है। उनकी इस मूवी में मानुषी के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरेशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे भी नजर आ रहे हैं। वहीं, करीना कपूर ने इस मूवी की टीम को अपनी शुभकामनाएं भेजी। फिल्म देखने से पहले इसका रिव्यू यहां पढ़ें। वहीं, मनोरंजन जगत से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट भी यहां पढ़ें।

Live Updates
17:26 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: मानुषी छिल्लर ने किया पोस्ट

राजकुमार राव के साथ ‘मालिक’ में स्क्रीन शेयर करने वाली एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर फिल्म की कई तस्वीरें शेयर करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि एक ऐसा अनुभव जिसे मैं कभी नहीं भूल पाउंगी। इस फिल्म के हर किरदार ने मेरी लाइफ में ऐसे मूल्य जोड़े हैं, जिनका अंदाजा उन्हें कभी नहीं होगा। आभारी, अब फिल्म आप सबके हवाले।

16:27 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review: ‘मालिक’ ने 4 बजे तक किया इतना कलेक्शन

‘मालिक’ की कहानी में भले ही दम ना हो, लेकिन एक बार फिर राजकुमार राव ने अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 4 बजे तक 1.33 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

14:47 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: क्रिटिक्स ने किया ‘मालिक’ का रिव्यू

फेमस फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ का रिव्यू किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “रॉ, क्रूर और तीव्र… एक गैंगस्टर ड्रामा जो कमियों के बावजूद ज्यादातर पार्ट में काम करता है। राजकुमार राव एक क्रूर अवतार में उत्कृष्ट हैं। एक फैला हुआ दूसरा भाग एक निवारक के रूप में कार्य करता है।”

13:35 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: कीर्ति सुरेश ने की राजकुमार की तारीफ

साउथ की फेमस सुपरस्टार कीर्ति सुरेश ने ‘मालिक’ को लेकर पोस्ट किया है। एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा कि राजकुमार राव और टीम ‘मालिक’ को मेरी शुभकामनाएं। ऐसा लगता है कि यह आपके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी, मैं इसे सिनेमाघरों में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।

12:26 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: राजकुमार राव के अभिनय ने जीता दिल

सोशल मीडिया पर राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं। एक एक्स यूजर ने लिखा कि फिल्म में सिर्फ राजकुमार का दमदार अभिनय ही देखने लायक है। बाकी सब एक नीरस, पुराना गैंगस्टर ड्रामा है, जिसका निर्देशन कमजोर है और पकड़ भी नहीं है।

11:26 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं ‘मालिक’ एक्ट्रेस

राजकुमार राव के साथ ‘मालिक’ में नजर आ रहीं एक्ट्रेस अब मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचीं हैं। एक्ट्रेस के कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

10:28 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: ‘मालिक’ की हो सकती है धीमी शुरुआत

‘मालिक’ की कम एडवांस बुकिंग देख कर लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.5 करोड़ रुपये से 2.5 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है। इसका मतलब है कि फिल्म का भविष्य काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि सिनेमाघरों से बाहर निकलने इसे माउथ पब्लिस्टी का फायदा मिलेगा या नहीं।

09:50 (IST) 11 Jul 2025

Sawan 2025: सावन के खास मौके पर ‘हर हर शम्भू’ समेत ट्रेंड हुए महादेव के ये गाने, यहां देखें लिस्ट

सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इस खास मौके पर शिव जी के कई बेहतरीन गाने यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में। …यहां पढ़ें
09:26 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: ‘मालिक’ की बिकीं 6,500 टिकटें

राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘मालिक’ की फाइनल एडवांस बुकिंग की बात करें, तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 5:30 बजे तक यह फिल्म प्री-सेल में लगभग 4,000 टिकट बेचने में सफल रही। वहीं, जब तक इसकी बुकिंग बंद हुई, तब तक ‘मालिक’ ने अपने शुरुआती दिन के लिए टॉप 3 राष्ट्रीय सिनेमा श्रृंखलाओं में सिर्फ 6,500 टिकट बेचे थे।

08:40 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: ‘मालिक’ को लेकर क्या बोले राजकुमार

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने यह स्वीकार किया कि ‘ट्रैप्ड’ जैसी समानांतर सिनेमा की फिल्में हाल ही में उन तक पहुंचना बंद कर चुकी हैं। राजकुमार राव ने कहा, “बेशक, एक अभिनेता के तौर पर, मुझे यह (‘ट्रैप्ड’ जैसी फिल्में) करना पसंद है, मैं अब भी इसे करना पसंद करूंगा, लेकिन सच कहूं तो इस तरह की कहानियां मुझ तक नहीं पहुंच रही हैं।”

07:58 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: ‘मालिक’ के लिए राजकुमार ने किया बदलाव

फिल्म के डायरेक्टर पुलकित ने बताया कि हम चाहते थे राजकुमार राव के किरदार में एक ऐसी ताकत दिखे, जो अंदर से आए। कुछ ऐसा जो सच्चा, थोड़ा रफ और बिना बनावट के दिखाई दे। राजकुमार ने इस किरदार के लिए खुद को शारीरिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह से झोंक दिया। उन्होंने लगभग तीन महीने तक दाढ़ी बढ़ाई, ताकि उनका किरदार वास्तविक लगे।

07:57 (IST) 11 Jul 2025
Maalik Review LIVE: करीना कपूर ने भेजी शुभकामनाएं

एक्ट्रेस करीना कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘मालिक’ फिल्म का ट्रेलर शेयर किया और लिखा कि पूरी टीम को शुभकामनाएं। कमाल कर दो दोस्तों, ढेर सारा प्यार, सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखें।