एआर रहमान का 1997 का “वंदे मातरम” आज भी एक आइकॉनिक ट्रैक बना हुआ है। फिल्म निर्माता भारत बाला, जिन्होंने इस गाने के म्यूजिक वीडियो का निर्देशन किया था, उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि रहमान ने ट्रैक को 2 बजे रात में रिकॉर्ड किया था। उन्होंने गाने की रिकॉर्डिंग के वक्त को याद करते हुए कुछ भावुक पलों का जिक्र किया और बताया कि वो अपने आंसू नहीं रोक पाए थे।
रोमांटिक बनाने का था प्लान
द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान, बाला ने बताया कि वो चाहते थे कि गाने में पूरी तरह देशभक्ति की बजाय एक रोमांटिक वाइब हो। उन्होंने कहा, “मैं ‘वंदे मातरम’ नाम से एक गाना बनाना चाहता था, सिर्फ एक म्यूजिक वीडियो नहीं। इस पर छह महीने काम किया। उस जमाने में वो ऑल इंडिया रेडियो में आता था, एक पुराना सा स्क्रैच था। ऐसा कोई एहसास नहीं था, मैं इसे बदलना चाहता था। हालांकि हमने इसे भारत के लिए बनाने का विचार किया था, लेकिन हम इसे रोमांटिक ही रखना चाहते थे। ये एक प्रेम गीत जैसा होना चाहिए, देशभक्ति या कट्टर राष्ट्रवाद से प्रेरित नहीं। ये आपके देश, आपकी मां के लिए एक प्रेम गीत है। इसलिए ये बहुत गहरा है और आज भी वैसा ही है।”
ए.आर. रहमान ने इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए एक अलग स्टूडियो बनाया था। बाला ने बताया, “उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए दूसरे फ्लोर पर एक अलग स्टूडियो बनाया था। हम कोशिश करते रहे, लेकिन छह महीने तक कुछ नहीं हो पाया। हम उनके स्टूडियो में जमीन पर सोते थे। वो रात के दो बजे अचानक जाग गए। वो हर चीज को आध्यात्मिक बना देते हैं। उन्होंने अजमेर दरगाह से आई एक मोमबत्ती जलाई और मुझे जगाया। उन्होंने मुझे साउंड इंजीनियर को बुलाने के लिए कहा, लेकिन कोई नहीं आया।”
फिल्म निर्माता ने आगे कहा, “कोई स्टोरीबोर्डिंग या प्लानिंग नहीं थी। मैं एक बात को लेकर स्पष्ट था, मैं असली लोगों के साथ फिल्म बनाऊंगा, झंडे होंगे और हर गांव और लोगों को कलात्मक रूप से फिल्माया जाएगा। हमने लोकेशन पहचान ली थी, कहीं रेकी नहीं की थी। इसे 20-25 दिनों में फिल्माया गया, और मैंने अगले दस दिनों में वीडियो रिलीज कर दिया। जहां भी जाएंगे, एक बड़ा झंडा रखेंगे, लोगों को इकट्ठा करेंगे और हम इसे शूट करेंगे। कोई मेकअप नहीं, कोई कोरियोग्राफी नहीं, लेकिन ये एपिक होना चाहिए।”
भरत बाला ने रहमान के साथ बिना किसी और की मौजूदगी के इस गाने को रिकॉर्ड किया और उसी वर्जन को ओजी गाने में इस्तेमाल किया गया। उन्होंने बताया, “उन्होंने मुझे अपने साथ बैठकर गाने पर काम करने को कहा। मैं उन 15 मिनटों में रिकॉर्डिंग की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। लेकिन, वहां कोई नहीं था, सन्नाटा था, सब कुछ हिलने लगा। वो रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गए और ‘मां तुझे सलाम’ गाना शुरू कर दिया। वो एहसास… मेरी आंखों में आंसू आ गए! मुझे नहीं पता क्या हुआ, उन्होंने गाना खत्म कर दिया। यही वो रिकॉर्डिंग है जो उस गाने में है। हमने उसे और बेहतर नहीं बनाया।”