सोशल मीडिया पर सरकार द्वारा डॉक्टर्स की अनदेखी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ डॉक्टर्स दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि कोरोना मरीज का इलाज करते हुए वे खुद संक्रमित हो गए हैं लेकिन सरकार उनकी अनदेखी करते हुए कुछ सुविधा नहीं दे रही है। इस वीडियो को बॉलीवुड गीतकार मनोज मुंतशीर ने शेयर करते हुए सरकारों पर निशाना साधा है।

मनोज मुंतशीर ने लिखा, जाहिलों ने डॉक्टर्स पर पत्थर फेंके, तो सरकारों को बड़ी तकलीफ़ हुई। बड़े बड़े बयान जारी किए गए, लेकिन सरकारें ख़ुद डॉक्टर्स के साथ क्या सलूक कर रही हैं,ये भी देखिए. सिर्फ़ देखिए नहीं, इतना शेयर कीजिए कि बात ऊँची कुर्सियों पर बैठे आकाओं तक भी पहुँचे। ट्विटर इसी दिन के लिए बना था। वहीं कुमार विश्वास ने भी मनोज मुंतशीक के ट्वीट को शेयर करते हुए केजरीवाल सरकार पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए लिखा, हम बोलेंगे तो बोलोगे कि बोलता है।

गौरतलब है कि वायरल हो रहे वीडियो में डॉक्टर्स ( दो महिला डॉक्टर और एक पुरुष डॉक्टर) खुद को कोरोना पॉजीटिव बता रहे हैं और सरकार द्वारा किसी भी तरह की सुविधा नहीं देने का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं, ‘हम दिल्ली सरकार के अस्पताल के स्टाफ हैं। हम सब मरीजों का ध्यान रखते रखते कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। देखिए केजरीवाल जी ने कितनी अच्छी सुविधा दी है। ना पानी की सुविधा है ना खाने की सुविधा है, ना ही टॉयलेट है। हमें बहुत अच्छा सिला मिला है। एक पेशेंट को केयर करते हुए हम कोरोना पॉजीटिव हो गए हैं। हमारे घरवालों का क्या होगा नहीं पता, हमें इतनी अच्छी सुविधा मिल रही है तो उन्हें तो और अच्छी मिलेगी।’

कैमरे पर एक और डॉक्टर आते हुए कहता है कि ‘5 घंटे हो गए हैं। ना तो किसी ने पानी को पूछा है ना ही चाय और खाने को किसी ने पूछा है।’ एक और डॉक्टर कहती है, ‘यहां 5 मरीज आ चुके हैं। उन्हीं के बीच बैठा रखा है। हमारी स्थिति और भी खराब हो सकती है।’

हालांकि मनोज मुंतशीर को जवाब देते हुए कई यूजर्स ने उस महिला डॉक्टर का एक और वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहती दिख रही है कि दो दिन की दिक्कत के बाद हमें राजीव गांधी अस्पताल की तरफ से नर्स दी गई है। और आश्वासन दिया गया है कि होटल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। तो उम्मीद करते हैं कि जैसा आश्वासन दिया गया है पूरा हो। आप सबके समर्थन के लिए शुक्रिया।