फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म पर कई राजनीतिक पार्टियों ने आपत्ति जताई है और इसे बैन की मांग भी की गई थी। मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था। हालांकि फिल्म 5 मई को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। हीं विवादित फिल्म के रिलीज से पहले तमिलनाडु स्टेट में एहतियातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया। लेकिन बाद में इंट्रो में बदलाव किया गया और अब ट्रेलर में तीन लड़कियों की कहानी बताई जा रही है।
जहां फिल्म का कई लोग विरोध कर रहे हैं तो कुछ लोग समर्थन में भी आगे आए हैं। बीते दिनों विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर फिल्म का समर्थन किया था। वहीं अब गीतकार मनोज मुन्तशिर भी फिल्म के समर्थन में आगे आए हैं। गीतकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते लोगों से फिल्म देखने के लिए कहा है।
मनोज मुन्तशिर ने किया ट्वीट
गीतकार मनोज मुन्तशिर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि धोखे या दबाव से धर्मांतरण के लिये विवश करना, भारतवर्ष के संविधान की अवमानना है। इस विषय पर यदि फ़िल्म बनी है, तो उसे देखना हमारा संवैधानिक कर्तव्य है। जो लोग फ़िल्म की प्रमाणिकता पर संदेह कर रहे हैं, उन्हें मैं बता दूँ, कि मैं व्यक्तिगत तौर पर फ़िल्म के निर्देशक श्री सुदीप्तो सेन और निर्माता श्री विपुल शाह के इस भगीरथ प्रयास का साक्षी रहा हूं। 300 घंटों के वीडियो रिसर्च और 500 केस स्टडीज के आधार पर ये फ़िल्म बनी है। आप सच से मुँह मोड़ना चाहते हैं, आपकी मर्ज़ी, और सच का सामना करना चाहते हैं तो इस फ़िल्म को एक अवसर जरूर दीजिये!
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जताया एतराज
बता दें कि द केरल स्टोरी को लेकर कांग्रेस एमपी शशि थरूर से लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन तक ने फिल्म को लेकर आपत्ति जताई थी।
वहीं सुदीप्तो सेन द्वारा डायरेक्ट की गई और विपुल अमृतलाल शाह द्वारा प्रोड्यूस फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया हैं।