बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जावेद अख्तर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं। इस बीच जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी कि उन्होंने कृष्णा आरती लिखी है। इस ट्वीट के साथ जावेद अख्तर ने वो लिंक भी शेयर किया जिसपर जाकर आप जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई कृष्णा आरती को सुन सकते हैं।

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर सैयद जुबेर कादरी नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘तुम्हें सिर्फ अज़ान से दिक्कत है, अजाब से डर नहीं लगता?’ शुभम शर्मा ने लिखा, ‘अज़ान से इतना ज्यादा दिक्कत है आपको सर् तो फिर ये कृष्णा आरती लिखकर दिखावा क्यों कर रहे हो आप। न हिन्दू धर्म के रहोगे न मुस्लिम के क्योंकि हिन्दू धर्म का भी आपने काफी अपमान किया है।’

गीतकार जावेद अख्तर हुए ट्रोल

अली वारिस ने लिखा, ‘यह तो कहता था कि 21वीं शताब्दी में धर्म को मानने वाले मानसिक रूप से बीमार होते हैं। कृष्णा का पुजारी किसकी चापलूसी में बन गए हो? हिदुंत्व के टिकट पर कब चुनाव लड़ोगे? मोदी तो अब भी लिफ्ट नहीं देगा। बेचारा न घर का रहा न घाट का।’ ऐसा पहली बार नहीं है कि जावेद अख्तर को उनके किसी ट्वीट के चलते ट्रोल्स का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी गीतकार जावेद अख्तर कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं।

हाल ही में जावेद अख्तर ने फरहान अख्तर और जोया अख्तर की राखी बांधते हुए तस्वीर शेयर की जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। एक यूजर ने जावेद अख्तर को ट्रोल करते हुए लिखा था कि ‘भाई साहब कम से कम नहा धोकर अच्छे कपड़े पहनकर कर लेते यह नौटंकी। मुंह उठाकर बस कर लिया सेक्युलरिज्म का ढोंग।’ इस कमेंट पर रिएक्ट करते हुए जावेद अख्तर ने लिखा, ‘भाई अच्छी और सुंदर बात सोचा करो कड़वी और बदसूरत बात सोचोगे तो जीवन भी कड़वा और बदसूरत हो जाएगा।’