बॉलीवुड गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने ट्वीट कर खुदको अवसरवादी नास्तिक बताया जिसके बाद गीतकार ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा, ‘ हाल ही में जब मैंने लाउडस्पीकरों पर अज़ान पर प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ऐसा होना चाहिए तो मुस्लिम कट्टरों ने मेरी आलोचना करते हुए कहा कि मैं नरक में सबसे बुरे स्थान पर जाउंगा। दूसरी तरफ हिंदू कट्टर लोग मुझे जेहादी और राष्ट्रद्रोही कहते हैं। मैं एक समान अवसरवादी नास्तिक हूं जो सभी प्रकार की आस्था के खिलाफ है।’

जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने जावेद अख्तर को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘जब तक दोनों तरफ से गालियां पड़ रही हैं आप सही रास्ते पर हो। जैसे ही एक तरफ से गालियां पड़ना बंद हो जाए तो समझ लेना आप गलत कर रहे हो।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ओ चाचा खुद को फैंटम ना समझो तुम ज़्यादा से ज़्यादा सठियाए हुए बुढ्ढे से अधिक कुछ नही हो तुम ,दिन भर हिन्दू हिन्दू करते रहते हो सिर्फ गालियां पड़ती है किसी इस्लामिक देश मे होते तो अब तक रातों रात उठवा लिए जाते और पता भी ना चलता जावेद अख्तर नामक कोई व्यक्ति एक्सिस्ट भी करता है या नही।’

वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सही को सही गलत को गलत बोलने की हिम्मत रखो। किसी का फेवर नही ना हिन्दू ना मुस्लिम,और हां बिना वजह किसी नेता का विरोध मत करो अगर आप उसे पसंद नही करते हैं तो ये आपकी समस्या है उसे पूरी एक कम्युनिटी पर मत थोपो, कमियां हर इंसान में होती है इसका मतलब ये नही आप उसकी कमी से अपना एजेंडा सैट करें।’


बता दें कि हाल ही में जावेद अख्तर को तर्कसंगत विचार, धर्मनिरपेक्षता को अहमियत देते हुए मानव विकास और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए 2020 के प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ये अवार्ड विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस के नाम पर दिया जाता है। जावेद अख्तर ये अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं।