बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इन दिनों अपनी लस्ट स्टोरी 2 को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। आर. बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा, अमित रविंदरनाथ शर्मा और सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में चार अलग-अलग भाग शामिल हैं।

पहले भाग का शीर्षक ‘मेड फॉर ईच अदर’ है, जिसमें अंगद बेदी, मृणाल ठाकुर और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में हैं। इस सेगमेंट में नीना गुप्ता ने दादी का किरदार निभाया है।

अब हाल ही में नीना गुप्ता के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले एक्टर अंगद बेदी ने एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि एक बार वह नीना गुप्ता के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहते हैं।

अंगद बेदी ने की नीनी गुप्ता की तारीफ

अंगद बेदी ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘नीना गुप्ता के अंदर सबसे विवादास्पद बात को बहुत ही नरम, मधुर तरीके से कहने की अनोखी क्षमता है। उनके इसी गुण की वजह से उनसे कोई भी नाराज नहीं हो पाता है। अब देखिए ना दादी के किरदार में नीना गुप्ता ने कितनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है। इससे पहले किसी को ऐसा किरदार निभाते हुए नहीं देखा। नीना जी अपनी राय में जबरदस्ती नहीं थोप रही हैं। वह कितनी आसानी से सवाल पूछ लेती हैं कि क्या दोनों ने सेक्स किया है? जैसे वह डायलॉग बोलती हैं कि जो करके तुम आये हो वो तुम्हें छी लगता है’ और भी बहुत कुछ है। वह इसे इतने प्यार, सरल तरीके से कह रही है कि बुरा भी नहीं लगता। अगर ये लाइन कोई दूसरा एक्टर कहता तो वल्गर भी लग सकता था।’

वह बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं

अगंद ने आगे कहा कि नीना जी ने इस किरदार को अपना बनाया है और वह दादी का किरदार निभाने के लिए उतनी उम्र की नहीं हैं, लेकिन वह इस भूमिका को निभाने के लिए खुद की उम्र बढ़ा चुकी हैं। वह बहुत प्यारी हैं। उनकी आंखें, उनके बोलने का तरीका, उनका बर्ताव सब बहुत अच्छा है। वह मजाकिया भी हैं। उनके साथ काम करना आसान है। उन्हें हर किसी के साथ बैठना और बातचीत करना पसंद है। वह बहुत बड़ी एक्ट्रेस हैं, लेकिन उन्हें उतनी प्रशंसा नहीं मिली जितनी वह डिजर्व करती हैं। ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं काम पर था। ऐसा लगा जैसे हम ड्राइंग रूम में बैठे बातें कर रहे थे।’

नीना के साथ रोमांस करना चाहते हैं अंगद

एक्टर ने आगे कहा कि ‘लस्ट स्टोरीज़ 2′ में हमारा रिश्ता अलग है, लेकिन मैं किसी भी प्रोजेक्ट के लिए उनके साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना पसंद करूंगा। जिसमें एक युवा पुरुष एक बड़ी उम्र की महिला के साथ रोमांस कर सकता है। मुझे यकीन है कि यह रेगुलर रोमांटिक स्टोरी जैसी नहीं होगी।’