नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज लस्ट स्टोरी तो आपको याद ही होगी। इसमें कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, संजय कपूर जैसे सितारे नजर आए थे। इस फिल्म ने सभी का ध्यान खींचा था। लस्ट स्टोरीज के बाद अब इसका दूसरा भाग जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है।

दूसरे पार्ट में नौ शानदार अभिनेता, चार मशहूर निर्देशक और चार नई कहानियां दर्शकों को देखने को मिलेंगी। नेटफ्लिक्स ने हाल ही में सीरीज का टीजर जारी किया है। जिसे देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हैं और रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं। यह सीरीज आरएसवीपी और फ्लाइंग यूनिकॉर्न एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है।

ये कलाकार आएंगे नजर

लस्ट स्टोरीज 2 का निर्देशन अमित रविंद्रनाथ शर्मा, आर बाल्की, कोंकणा सेन शर्मा और सुजॉय घोष कर रहे हैं। वहीं कास्ट की बात करें तो इसमें अमृता सुभाष, अंगद बेदी, काजोल, कुमुद मिश्रा, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, तमन्ना भाटिया, तिलोत्तमा शोम और विजय वर्मा सहित शानदार कलाकार नजर आएंगे।

इसका लेखन अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेनशर्मा, पूजा तोलानी, आर बाल्की, ऋषि विरमानी, सौरभ चौधरी और सुजॉय घोष ने किया है। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और आशी दुआ हैं।

लस्ट स्टोरीज 2 का टीजर हुआ रिलीज

नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का टीजर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर की शुरुआत में काजोल, तमन्ना भाटिया और मृणाल ठाकुर के साथ बाकी स्टार कास्ट नजर आ रहे है। इसके बाद नीना गुप्ता सामने आती है। नीना कहती है कि गाड़ी खरीदने से पहले जब टेस्ट ड्राइव करते हैं, तो फिर शादी करने से पहले टेस्ट ड्राइव क्यों नहीं। नीना को सीरीज में देखकर लोग काफी उत्साहित हो गए हैं। इसके अलावा लोग विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया को साथ देखने के लिए भी काफी एक्साइटेड हैं।

कब और कहां देखें

ये ओटीटी पर रिलीज हो रही है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर 29 जून 2023 को देख सकते हैं। पहली लस्ट स्टोरी की बात करें तो ये साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसमें चार डायरेक्टर्स की कहानी दिखाई गई थी, अनुराग कश्यप, जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और करण जौहर। ये साल 2013 की एंथोलॉजी मूवी ‘बॉम्बे टॉकीज’ के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड थी।