Luka Chuppi Movie: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका छुपी’ ने 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है।’लुका छुपी’ के रिलीज होने के बाद ही फिल्म पर पाइरेसी का साया मंडराने लगा है। कॉमेडी से भरपूर फिल्म को एक ओर बॉक्स ऑफिस पर जहां अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। तो वहीं, फिल्म को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ‘लुका छुपी’ को तमिलरॉकर्स लीक कर सकता है। रिलीज के कुछ ही घंटे के बाद लीक हो जाने की खबर से कृति और कार्तिक के फैन्स बेहद परेशान हैं।

‘लुका छुपी’ को लेकर कहा जा रहा है कि यदि फिल्म पाइरेटेड वेबसाइट Tamilrockers पर लीक होती है, तो फिल्म की कमाई में जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा। लुका-छिपी के लीक होने की चर्चा इसलिए तेज है क्योंकि Tamilrockers ने पहले भी कई मौकों पर नई रिलीज को अपना शिकार बनाते हुए लीक किया है। फिल्मों को लीक करने के लिए कुख्यात Tamilrockers पहले फिल्म का नॉर्मल प्रिंट लीक करता है, उसके बाद HD प्रिंट लीक कर फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा करता है।

90 ml Full Movie Online:

फिल्म को लीक से बचाने के लिए मेकर्स के संग हाईकोर्ट ने भी कदम उठाया था। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 की रिलीज के वक्त हाईकोर्ट ने सभी गैरकानूनी वेबसाइट को डोमेन को रद्द करने का आदेश दिया था। जबकि मेकर्स ने अलग से एक टेक्निकल टीम हायर की थी। कोर्ट के आदेश के बाद तकरीबन 12 हजार वेबसाइट्स के डोमेन रद्द किये गए थे, जिसमें केवल 2 हजार डोमेन Tamilrockers के शामिल थे। तमिलरॉकर्स की नई रिलीज जो शिकार बनीं है। इस लिस्ट में ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी’, ‘सिंबा’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘टोटल धमाल’ और ‘वाय चीट इंडिया’ शामिल हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)