Luka Chuppi Movie Review, Box Office Collection Updates: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छुप्पी’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कार्तिक और कृति दोनों स्टार्स के किरदार लिव-इन रिलेशनशिप से लेकर शादी तक के मनोरंजक सफर को पूरा करते नजर आते हैं। दिनेश विजन द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म में कई ऐसे गाने यूथ को अट्रैक्ट करने के लिए इस्तेमाल किए गए हैं जिन्हें रीक्रिएट किया गया है। जैसे अक्षय कुमार की एक फिल्म का गाना ‘ये खबर छपवादो अखबार में’ और ‘कोका कोला तू।’ 1 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में कृति सेनन और कार्तिक आर्यन के अलावा पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं, नए सब्जेक्ट पर बनी ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में कितनी पसंद आ रही है, इसके अलावा क्या कहते क्रिटिक्स इस फिल्म के बारे में, तो वहीं सलेब्स को कैसी लगी फिल्म आइए जानते हैं :-
Luka Chuppi Movie Review, Box Office Collection Updates: ‘लिव-इन’ में शादी के ड्रामे का झोल देखने पहुंच रहे कार्तिक-कृति के फैन्स, ‘लुका छुप्पी’ को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
Luka Chuppi Movie Review, Box Office Collection Day 1 Updates: लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में कार्टिक और कृति दोनों स्टार्स के किरदार लिव-इन रिलेशनशिप से लेकर शादी तक के सफर को पूरा करते नजर आते हैं।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 01-03-2019 at 08:41 IST
लुका छुप्पी में गुड्डू के किरदार को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। फैन्स कार्तिक के किरदार की खूब तारीफें कर रहे हैं।
लुका छुप्पी में गुड्डू के किरदार को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। फैन्स कार्तिक के किरदार की खूब तारीफें कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन की ब्रिलियंट परफॉर्मेंस से फुल इंप्रेस दर्शक
करंट जनरेशन के सुपरस्टार बन गए हैं कार्तिक आर्यन
फिल्म को बताया जा रहा फुल फैमिली एंटरटेनिंग फिल्म
कार्तिक के अलावा फिल्म की अदाकारा कृति और एक्टर पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में चमक रहे हैं। फैन्स ऐसे कर रहे हैं तारीफें
रिलेशनशिप पर बेस्ट फिल्म है लुका छुप्पी- कह रहे हैं फैन्स
कार्तिक आर्यन के चाहने वाले कह रहे हैं कि ये फिल्म सुपर डुपर हिट है
खबर आ रही है कि कार्तिक आर्यन अब फिल्म इम्तिाज अली के साथ लव आजकल के सीक्वल में भी नजर आएंगे।
कार्तिक के फैन्स ट्विटर पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे, देखें वीडियो
ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने की फिल्म की खूब तारीफें, वन वर्ड रिव्यू में कहा- विनर है फिल्म
फिल्म का पर्स्ट हाफ बताया जा रहा मनोरंजक, सेकेंड हाफ बताया गया और भी शानदार
कार्तिक आर्यन की लुका छुप्पी के लिए एक्साइटेड फैन्स
फैन्स के मुताबित कार्तिक की ये फिल्म साल 2019 की बेस्ट फिल्म है...
कार्तिक के फैन्स ऐसे कर रहे उन्हें एप्रीशिएट...
फिल्म में पसंद की जा रही कार्तिक-कृति की सिजलिंग जोड़ी
फिल्म से कृति-कार्तिक कर रहे शाइन, चल रहा है लुक्का छुप्पी का जादू....
कार्तिक की परफॉर्मेंस की हो रही है तारीफें
दर्शकों को भा रही है कार्तिक की फिल्म, कह रहे हैं आउटस्टैंडिंग
फिल्म ट्रेड एनेलिस्ट गिरीश जौहर के मुताबिक, फिल्म 5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वह कहते हैं कि फिल्म की कास्ट काफी इंट्रस्टिंग है। इससे पहले कार्तिक सोनू के टीटू की स्वीटी भी दर्शकों को दे चुके हैं। ऐसे में उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं।
माना जा रहा है लुका छुप्पी ओपनिंग डे पर 5 करोड रुपए के करीब कमाई कर सकती है।
यूथ के बीच में पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी ये फिल्म अपने ओपनिंग डे पर अच्छी खासी कमाई कर सकती है।
कृति सेनन और कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म के आगे सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'सोन चिड़िया' रिलीज हुई है। फिल्म में सुशांत के अलावा मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा और भूमि पेडनेकर भी हैं।
अब तक फिल्म के कई सारे गाने सामने आ चुके हैं जिन्हें फैन्स ने काफी पसंद किया है। 'कोकाकोला' के अलावा अक्षय की 90 के दशक की फिल्म का एक गाना 'ये खबर छपवादो' भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ है। यहां देखें गाना:-
फिल्म में सभी एक्टर्स ने शानदार काम किया है। कृति फिल्म में मथुरा की लड़की का किरदार निभा रही हैं, अपने कैरेक्टर में कृति जम रही हैं। वहीं कार्तिक भी फिल्म में जबरदस्त अदाकारी करते नजर आ रहे हैं।
‘लुका-छुप्पी’ की कहानी का प्लॉट कुछ ऐसा है जहां दिखाया गया है कि कैसे एक गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड लिव-इन रिलेशनशिप में फंस जाते हैं और उन्हें शादी का भी ड्रामा करना पड़ता है।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर..
फिल्म का निर्माण लक्ष्मण उतेकर ने और प्रोड्यूस दिनेश विजेन ने किया है।
फिल्म Luka Chuppi दर्शकों के लिए सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के गाने दर्शकों को खासतौर पर पसंद आए हैं। फिल्म का गाना कोकाकोला तू यूथ के बीच में काफी पॉपुलर हो रखा है। ऐसे में इस गाने को यू-ट्यूब पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई है। अब तक इस गाने को 60 मिलियन लोग देख चुके हैं। ऐसे में फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को इस वॉर्म वेलकम के लिए शुक्रिया कहा है