Luka Chuppi Box Office Collection Day 3: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका-छुपी’ ने 1 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। पिछले सप्ताह रिलीज हुईं फिल्में ‘टोटल धमाल’ और ‘सोनचिड़िया’ के भी सिनेमाघरों में लगे होने के बावजूद कॉमेडी फिल्म ‘लुका-छुपी’ को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ओपनिंग डे पर लुका-छुपी 8 करोड़ 1 लाख रुपए का बिजनेस करने में सफल रही थी। माना जा रहा था कि फिल्म को वीकेंड का भी जबरदस्त फायदा मिलेगा। यही कारण है कि शनिवार को फिल्म ने 10 करोड़ 8 लाख रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 14 करोड़ 4 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का कुल कलेक्शन 32 करोड़ 13 लाख रुपए हो गया है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के एक पुराने ट्वीट के मुताबिक, ‘लुका-छुपी की कमाई में दूसरे दिन अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है। तीसरे दिन भी फिल्म ठीक-ठाक कमाई करने में सफल हो सकती है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ तीन दिनों में ही ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘प्यार का पंचनामा 2′ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पार सकती है।’ फिल्म भारत के अलावा विदेश में भी अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है।

बता दें कि फिल्म की कहानी में मथुरा के टेलीविजन रिपोर्टर गुड्डू (कार्तिक) और रश्मि (कृति) के बीच की प्रेम-कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में हंसी के ठहाके तब लगते हैं, जब दोनों लिव-इन में रहने का फैसला लेते हैं और उनका परिवार भी इसमें शामिल हो जाता है। फिल्म में आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)