Luka Chuppi Box Office Collection Day 12: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘लुका छुप्पी’ को रिलीज हुआ 12 दिन गुजर चुके हैं। बावजूद इसके वीकडेज पर ये फिल्म दर्शकों के बीच में ट्रेंड कर रही है। सिनेमाघरों में अभी भी लोग इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। दूसरे हफ्ते में फिल्म ने शुक्रवार को कमाए थे 5.15 करोड़ रुपए। शनिवार को फिल्म ने कमाए थे 5.20 करोड़, रविवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा था 5.31 करोड़ रुपए। वहीं सोमवार को फिल्म ने कमाए 2.05 करोड़ रुपए। मंगलवार को फिल्म का कलेक्शन रहा 2.07 करोड़ रुपए।

इसी के साथ ही फिल्म ‘लुका छुप्पी’ का टोटल कलेक्शन हो चुका है- 71.48 करोड़ रुपए। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म 75 करोड़ रुपए भी कमाने में सफल रहेगी। कहा तो ये भी जा रहा है कि अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘केसरी’ के आने तक कार्तिक की ये फिल्म बड़े पर्दे पर जमी रहेगी। ‘केसरी’ के एंटर होने के बाद ही फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।

बताते चलें कि फिल्म ‘लुका छुप्पी’ इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा विदेशों में भी शानदार कमाई कर रही है। दिनेश विजन द्वारा निर्मित फिल्म लुका छुप्पी उनकी लगातार तीसरी हिट फिल्म है। इसके पहले दिनेश ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर को लेकर फिल्म ‘स्त्री’ का निर्माण किया था। ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी।

फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए दिनेश ने कहा था, ”फिल्म को मिल रहे प्यार से मैं बेहद खुश हूं। हम काफी एक्साइटेड हैं कि दर्शकों का फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।” फिल्म लुका छुप्पी के अलावा मल्टीस्टार फिल्म ‘टोटल धमाल’ भी अभी तक सिनेमाघरों में टिकी हुई है। वहीं 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म ‘बदला’ को ये दोनों फिल्में टफ कॉम्पिटीशन दे रही हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)