लकी अली बॉलीवुड के फेमस सिंगर में से एक हैं। उनके पिता दिवंगत दिग्गज अभिनेता महमूद हिंदी सिनेमा के जाने-माने सितारे थे। फिल्मी परिवार से आने के बावजूद लकी ने एक्टिंग छोड़कर सिंगिंग में अपना करियर बनाया और एक अलग पहचान बनाई। उनका ‘ओ सनम’ गाना आज भी लोगों की जुबान पर रहता है और ऐसे ही न जाने कितने गाने उन्होंने इंडस्ट्री को दिए।

अब हाल ही में हमारे सहयोगी इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए सिंगर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई चीजें शेयर की है। इस दौरान उन्होंने अपने पिता के बारे में भी बात की और बताया कि वह बहुत ही सख्त थे।

यह भी पढ़ें: ‘जब तक मुझे ठोस सबूत न मिले…’, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर की खबरों पर किया रिएक्ट, बताया 15 सालों से रहते हैं अलग

बचपन में ही बोर्डिंग स्कूल चले गए थे लकी

जब लकी अली से पूछा गया कि अपने पिता दिग्गज अभिनेता महमूद के साये में बड़ा होना उनके लिए कैसा था। इसके जवाब में सिंगर ने कहा, “मेरे पिता ने मुझे बचपन में ही बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था। उन्होंने मुझे इंडस्ट्री और आम लोगों से दूर रखा। मेरे पिता से मेरी बातचीत सिर्फ छुट्टियों में घर आने पर ही होती थी। मैं उनकी शूटिंग पर जाता था, जब मैं लगभग डेढ़ महीने के लिए घर आता था।

पूरे एक साल की पढ़ाई के दौरान हम बस इसी समय एक साथ होते थे। यही वो समय होता था, जब मैं उनसे मिलने उनके सेट पर जाता था और अपनी मां के साथ भी समय बिताता था। मेरे पिता और मां का तलाक हो चुका था, इसलिए मैं दोनों के साथ समय बिताता था।”

सख्त पिता थे महमूद

इसके बाद जब सिंगर से पूछा गया कि क्या महमूद घर पर भी मजाकिया अंदाज में रहते थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो घर पर भी बहुत मजाकिया थे, लेकिन साथ ही वो एक बहुत सख्त पिता भी थे। मैं लगभग 21 साल की उम्र तक कभी किसी के साथ डेट पर नहीं गया और कट-ऑफ टाइम शाम 6 बजे तक था, उसके बाद कोई बाहर नहीं जा सकता था।

महमूद लेते थे सब चीज का हिसाब

लकी अली ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया कि उनके पिता के पास 27 कारें थी, लेकिन उन्होंने मुझे एक भी कार नहीं रखने दी। मुझे उन्हें चलाने की इजाजत नहीं थी। लकी ने कहा कि उनके पास एक कॉर्वेट कार हुआ करती थी, जिसे मैं चलाना चाहता था और वो कहते थे, जब तुम खुद कमा लो, तो खरीद लेना। वह मुझे सुबह 5 रुपये देते और शाम को हिसाब मांगते। मुझे बस से सफर करना पड़ता था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: हर्जाना देकर खुद की फैमिली ने ही करवाया अवेज दरबार को ‘बिग बॉस’ से बाहर? सामने आई ये वजह