Junaid Khan Loveyapa Movie Review, Rating LIVE Updates: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान और दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘लवयापा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। लंबे समय के इंतजार के बाद आज यानी 7 फरवरी को उनकी ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दोनों ही स्टार्स ने इस मूवी के साथ बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया है। अब दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।
बता दें कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके अद्वैत चंदन ने इस मूवी के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म की कहानी दो यंग जेनरेशन कपल पर बेस्ड है, जो एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले उन्हें आपस में अपना मोबाइल एक्सजेंस करना पड़ता है। फिर जो होता है वो तो फिल्म देखने के बाद ही आपको पता चलने वाला है।
99 रुपये में देख पाएंगे फिल्म
‘लवयापा’ के मेकर्स ने रिलीज से पहले ही अपने दर्शकों को तोहफा दे दिया है। दर्शक इस मूवी को रिलीज के पहले दिन ही सिर्फ 99 रुपये में देख पाएंगे। ऐसे में अब उनकी यह मूवी कैसी है चलिए पढ़ते हैं इस फिल्म का रिव्यू कैसा है।
जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर खुशी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ” लवयापा डे, मेरी बेबी को बहुत प्यार मिल रहा है। आखिरकार एक रोमांटिक कॉमेडी, जो आपको हंसाती है, प्यार कराती है और आपको एहसास कराती है। इसे अभी नजदीकी सिनेमाघरों में देखें।
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 1 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 8 लाख की कमाई की है। हालांकि, इसके पूरे दिन का कलेक्शन आना बाकी है। ऐसे में यह देखना होगा कि उनकी इस मूवी का खाता कितने नंबर से खुलता है।
बहन खुशी कपूर की फिल्म ‘लवयापा’ देखकर भाई अर्जुन को काफी मजा आया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बधाई हो खुशी कपूर इस यंग रोम कॉम को देखने में बहुत मजा आया, जिसमें डेटिंग से जुड़े सभी मुद्दे हैं… हल्की-फुल्की और मजेदार… मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसका आनंद लेंगे… बड़े पर्दे पर आपका स्वागत है।
लोगों ने खुशी कपूर स्टारर फिल्म के लिए अपनी रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है और एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड रीमेक मूल तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ से भी बेहतर है। ट्वीट में लिखा था, “लवयापा, यह ‘लव टुडे’ का रीमेक है, लेकिन बेहतर तरीके से बनाया गया है, जिसने ईमानदारी से मुझे आश्चर्यचकित कर दिया।
मूल फिल्म ‘लव टुडे’ के अभिनेता प्रदीप रंगनाथन ने अपने ट्विटर पर ‘लवयापा’ की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उनके ट्वीट में लिखा है, “लवयापा के लिए शुभकामनाएं @archanakalpathi मैम, @aishkalpathi। हम जिस जर्नी पर निकले हैं, उसके लिए मैं बहुत खुश हूं और मुझे AGS पर बहुत गर्व है कि उसने सीमाएं तोड़ीं और हिंदी सिनेमा में भी कदम रखा।
लवयापा को पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है। दर्शक डिजिटल युग में आधुनिक रिश्तों पर इसके नजरिए की सराहना कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “ऐसी दुनिया में जहां स्मार्टफोन ने हमें करीब ला दिया है, ‘लवयापा’ दिखाती है कि कैसे उन्होंने हमें अलग भी किया है।”
फिल्म देखने के बाद लोगों ने अपना रिव्यू भी शेयर करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि फिल्म में खुशी कपूर काफी नेचुरल लग रही है। मूवी में उन्होंने सभी सीन्स में अपनी जान फूंक दी है। दूसरे यूजर ने लिखा कि जुनैद खान और खुशी कपूर की जोड़ी जबरदस्त है।
AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की इस दुनिया में जितनी चीजें आसान हुई हैं, उतनी ही मुश्किलें भी बढ़ी हैं। अगर AI के फायदे हैं तो इसके नुकसान भी काफी हैं। इसके जरिए किसी को नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इसके जरिए डीपफेक वीडियो जैसे कारनामें किए जाते रहते हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी इससे अछूते नहीं रहे हैं। यहां पढ़ें फिल्म का पूरा रिव्यू।
सनी देओल ने फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा कि आज सुबह 10 बजे लवयापा देखी, बहुत खूबसूरत फिल्म है। जुनैद और खुशी दोनों ही बहुत ही नेचुरल टैलेंटेड हैं, उनकी परफॉरमेंस बहुत अच्छी लगी। खुशी के आंसू लेकर थिएटर से बाहर आया। सभी को मेरा आशीर्वाद। साथ ही उन्होंने सभी को यह फिल्म देखने के लिए भी कहा।
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने ‘लवयापा’ फिल्म का एक वीडियो शेयर किया और उन्होंने लिखा कि उन्हें ये फिल्म पसंद आई। इसके साथ ही उन्होंने मूवी की टीम और उसकी कास्ट को बधाई भी दी।
आर्चीज की डायरेक्टर जोया अख्तर ने सोशल मीडिया पर ‘लवयापा’ को लेकर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मुझे रोम कॉम पसंद हैं, इस मिस न करें। इसके साथ ही उन्होंने कास्ट की तारीफ भी की।
खुशी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर की है और इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 7 फरवरी को ‘लवयापा’ डे है। ये मस्ट वॉच मूवी है।
‘नादानियां’ फिल्म से डेब्यू करने वाले इब्राहिम अली खान की जोड़ी इस मूवी में खुशी कपूर के साथ जमने वाली हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी को-स्टार को उनकी फिल्म ‘लवयापा’ के लिए विश किया है। इब्राहिम ने मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि ऑल द बेस्ट खुशी कपूर।
अंशुला कपूर ने फिल्म ‘लवयापा’ का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि मेरी प्यारी खुशी कपूर बड़े पर्दे पर वाकई बहुत खुश है। यह फिल्म एक प्यारी सी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें सभी कलाकार शानदार हैं। आशुतोष जी, ग्रुशा जी, खुशी और जुनैद ने दिल, आत्मा और हास्य का तड़का लगाया है। यह रोमांटिक कॉमेडी पसंद करने वालों के लिए एक मजेदार फिल्म है।
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और सिनेमाघरों में इसकी टक्कर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ से होगी, वो भी आज ही यानी 7 फरवरी को रिलीज हुई है।
‘लवयापा’ की कहानी कहीं न कहीं Gen-Z के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में है, जो आज के रिश्तों के हंगामे, उलझन और आकर्षण को दिखाते हैं। ऐसे में यह शायद मिलेनियल्स के लिए थोड़ी सी अजीब हो, लेकिन आज की पीढ़ी के लिए ये बहुत असली लगता है।
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘लवयापा’ का रिव्यू करते हुए लिखा कि साल 2025 की ये पहली सक्सेस लवस्टोरी है ‘लवयापा’। ये जेन जी के टेक और ऐप्स के प्रति प्यार को जाहिर करती है। बिल्कुल उनके ही अंदाज में कहानी को बयां किया गया है, ये लवस्टोरी बहुत ही एंटरटेनिंग और सॉलिड पॉइंट्स के साथ बनाई गई है। वाकई एक शानदार फिल्म है, जिसे देखना चाहिए। आप फिल्म के एक-एक किरदार में खो जाएंगे।
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हो गई है और फिल्म की रिलीज से पहले आमिर ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान भी शामिल हुए थे। उन्होंने आमिर और जुनैद के साथ पोज भी दिए।