Loveyapa Special Screening: अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ को रिलीज होने में अब बस कुछ ही घंटों का समय बाकी है। ऐसे में उनके फैंस पहली बार बड़ी स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री को देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि दोनों ही स्टार्स का ये सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू होने वाला है। इससे पहले खुशी कपूर ‘आर्चीज’ में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और जुनैद भी ‘महाराज’ में नजर आए थे और वो भी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ही आई।
अब दोनों स्टार बड़े पर्दे पर ‘लवयापा’ के जरिए एक साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म की कास्ट और टीम इस मूवी का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रही है। इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले मुंबई में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए, लेकिन पूरी लाइमलाइट खान तिगड़ी ने लूट ली।
शाहरुख-सलमान ने दिए आमिर संग पोज
‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर जुनैद खान और खुशी कपूर को सपोर्ट करने बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख भी पहुंचे। इस दौरान आमिर खान ने खुद किंग का स्वागत किया और उनके साथ गले भी मिले। आमिर-शाहरुख ने साथ मिलकर पैप्स को पोज भी दिए। इसके बाद सलमान खान भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बने। उन्होंने आमिर के साथ-साथ जुनैद और आईरा के साथ भी पोज दिए। ‘लवयापा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। फैंस खान तिगड़ी को यू साथ में देखकर काफी खुश हो गए हैं।
जूही संग दिए आमिर ने पोज
इसके अलावा फिल्म की स्क्रीनिंग में जूही चावला भी पहुंची। जूही ने आमिर और जुनैद के साथ पोज भी दिए और इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि मेरे लिए यह एक बहुत ही खास तस्वीर है। मैंने जुनैद को एक छोटे बच्चे के रूप में देखा है। बता दें कि पिछले काफी समय से मिस्टर परफेक्शनिस्ट और एक्ट्रेस के बीच बातचीत बंद थी। ऐसे में अब दोनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।
कब रिलीज हो रही है ‘लवयापा’?
जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘लवयापा’ कल यानी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस मूवी को प्रोड्यूस बोनी कपूर, भावना तलवार और प्रदीप रंगनाथन ने किया है।
Saif Ali Khan Case Updates: सैफ अली खान हमले के आरोपी की आइडेंटीफिकेशन परेड, पहचान करने जेल पहुंची एक्टर की हाउस हेल्प