Love In Vietnam Movie: हाल ही में आई अयान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ का खुमार उतरा नहीं था कि एक और रोमांटिक लव स्टोरी रिलीज हो गई है। राहत शाह काज़मी के डायरेक्शन में बनी ‘लव इन वियतनाम’ रिलीज हो गई है और ये एक रोमांटिक फिल्म है। जिसमें प्रेम कहानी के साथ-साथ इंडियन और वियतनाम की संस्कृति को भी दिखाया गया है। फिल्म में अवनीत कौर और शांतनु माहेश्वरी की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। ये फिल्म बचपन के प्यार पर आधारित है।
क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी बचपन के प्यार से शुरू होती है, जिसमें मानव और सिम्मी की क्यूट सी लव स्टोरी दिखाई गई है। मानव का किरदार शांतनु माहेश्वरी ने निभाया है और अवनीत कौर, सिम्मी के रोल में नजर आ रही हैं। दोनों का ये बचपन का प्यार तब नया मोड़ लेता है जब मानव वियतनाम जाता है और वहां वो लिन से मिलता है। लिन का किरदार कहंगन ने निभाया है। यहां से फिल्म की कहानी में नया मोड़ आता है।
यह भी पढ़ें: Mirai Movie Review: एक्शन से भरी है ‘मिराई’, सूपरहीरो बने तेजा सज्जा के अभिनय ने जीता दिल
कैसा है अभिनय?
शांतनु माहेश्वरी ने मानव के किरदार को बेहद संवेदनशील तरीके से निभाया है। उनके किरदार में एक शरीफ और ईमानदार इंसान नजर आता है। वहीं बात अवनीत के किरदार की करें तो उन्हें इमोशनल इंसान दिखाया है। राज बब्बर, फरीदा जलाल, गुलशन ग्रोवर जैसे सीनियर एक्टर्स भी हैं।
फिल्म के गाने, सिनेमेटोग्राफी, निर्देशन और लेखन सब अच्छा है। लेकिन इसकी स्टोरी टेलिंग में थोड़ी कमी है। जो फिल्म को थोड़ा कमजोर बनाती है। स्क्रीनप्ले सामान्य है, जिसमें मानव और लिन का रोमांस, सिम्मी का एकतरफा प्रेम और मानव की सालों की तलाश के कारण फिल्म थोड़ी इमोशनल हो जाती है।
फिल्म में सिनेमेटोग्राफर राजेंद्रन नानजन ने वियतनाम की प्राकृतिक सुंदरता को कैमरे में खूबसूरती से कैद किया है। हर गाना कहानी का हिस्सा लगता है, मजबूरी में डाला गया नहीं। यही वजह है कि म्यूजिक दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ता है। वैसे इसमें काफी अच्छाइयां हैं, लेकिन जो थोड़ी कमी है और ये एक वन टाइम वॉच मूवी है।