ग्लोबल सुपरस्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास की अगली हॉलीवुड रिलीज ‘लव अगेन’ भारत में दिल जीतने के लिए तैयार है। प्रियंका चोपड़ा की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक फिल्म ‘लव अगेन’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लंबे समय के बाद प्रियंका इस फिल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करेंगी।

प्रियंका चोपड़ा केवल भारत में ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी अपना नाम बना चुकी हैं। उनकी ये फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें उनका किरदार काफी बेहतरीन होने वाला है। फिल्म में प्रियंका मुख्य किरदार में हैं, एक्ट्रेस सैम ह्यूगन के साथ रोमांस करती दिखेंगी। इनके अलावा फिल्म में निक जोनस का कैमियो भी है।

प्रियंका इसमें मीरा रे का किरदार निभा रही हैं, जो अपने मंगेतर को खोने के गम से निपट रही है। अपने गम से लड़ने की कोशिश में मीरा अपने मंगेतर के पुराने सेल फोन नंबर पर रोमांटिक मैसेज भेजती है, उसे ये नहीं पता होता कि वह नंबर रोब बर्न्स का किरदार निभा रहे सैम ह्यूगन को मिल जाता है।

रॉब को पत्रकार दिखाया गया है, जो मीरा के मैसेज में उनकी मासूमियत से इंप्रेस हो जाता है और मेगास्टार सेलीन डायोन की मदद लेता है, जो मीरा से व्यक्तिगत रूप से मिलने और उसका दिल जीतने के लिए अपनी पहली फिल्म भूमिका निभा रही है।

फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास, सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन अभिनीत और डायोन हैं। ‘लव अगेन’ में कई बेहतरीन गाने हैं, जिन्हें जिम स्ट्रॉस ने लिखा और डायरेक्ट किया है। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया ‘लव अगेन’ फिल्म को 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करेगी।

बता दें कि ‘लव अगेन’ साल 2016 में आई जर्मन फिल्म ‘एसएमएस फॉर डिज’ पर ही आधारित फिल्म है। इस फिल्म के लिए दो अन्य टाइटल सोचे गए थे, जो थे ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और ‘इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी’। लेकिन बाद में ‘लव अगेन’ रखा गया।